TVS iQube की बढ़ी रेंज, कंपनी ने घटा दी कीमत; अब एक चार्ज में चलेगी इतने किमी

TVS Motor ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube S की कीमत को कम कर दिया है साथ ही इसमें अब बड़ी 3.5 kWh बैटरी जोड़ दी है जिससे रेंज बढ़कर 145 किमी हो गई है. वहीं, iQube ST की कीमत में भी कटौती कर दी है लेकिन रेंज को बढ़ा दिया है. जानें और क्या क्या बदला.

टीवीएस मोटर ने ईवी के साथ किया बदलाव Image Credit: @tvsmotor

TVS iQube Models: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड पिछले कुछ समय से काफी बढ़ी है. लोगों का झुकाव ईवी की तरफ हो रही है. इसी को देखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां तरह-तरह के पैंतरे आजमा रही है. उसी कड़ी में TVS Motor ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के दो वेरिएंट- iQube S और iQube ST की कीमतों में बदलाव किया है. नई कीमतों के साथ स्कूटर अब पहले से ज्यादा किफायती और फीचर्स से भरपूर हो गया है. आइए एक-एक कर इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

iQube S: अब बड़ी बैटरी और कम कीमत

iQube S वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब 1.09 लाख रुपये हो गई है जो पहले से करीब 8,000 रुपये कम है. इस मॉडल में अब 3.3 kWh की जगह 3.5 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है जिससे इसकी रेंज बढ़कर 145 किलोमीटर हो गई है. यह स्कूटर दो वर्जन में उपलब्ध है- , लेकिन TVS ने कीमत को किया कम,

  • 5-इंच डिस्प्ले के साथ जिसकी कीमत 1.09 लाख रुपये है.
  • 7-इंच डिस्प्ले के साथ जिसकी कीमत 1.18 लाख रुपये है.

iQube ST: बेहतर रेंज के साथ दमदार वेरिएंट

iQube ST वेरिएंट की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसमें भी 3.5 kWh बैटरी दी गई है. यह 5.9 bhp की पावर और 140 Nm का टॉर्क देता है. कंपनी का दावा है कि इसे 0 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं.

इस वेरिएंट का एक और मॉडल 5.3 kWh बैटरी के साथ भी आता है जिसकी रेंज 212 किलोमीटर है. इस वेरिएंट को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसे 0-80 फीसदी चार्ज होने में 4 घंटे 18 मिनट का समय लगता है.

नए फीचर्स और लुक्स

2025 iQube में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. अब इसमें बेज कलर के इंटीरियर पैनल और फ्लोर, ब्राउन-बेज डुअल-टोन सीट और पिलियन बैकरेस्ट दिया गया है. इसके अलावा, स्कूटर में वॉइस कमांड, अलेक्सा इनेबल्ड सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट, 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज और 7-इंच टचस्क्रीन जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं. टीवीएस की यह नई पेशकश iQube को न सिर्फ ज्यादा रेंज वाला बल्कि फीचर्स के मामले में भी एक बेहतरीन “वैल्यू फॉर मनी” इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है.