क्या है Hyundai का N Line कॉन्सेप्ट, जिसमें मिलते हैं धांसू फीचर्स, जानें किन मॉडल में है मौजूद

N Line कारें ज्यादा पावरफुल, ज्यादा रेस्पॉन्सिव और देखने में भी काफी स्पोर्टी होती हैं. इनमें ऐसा हर वह एलिमेंट शामिल किया जाता है जो कार को एक स्टाइलिश और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड लुक देता है. N Line में कंपनी बेहतर इंजन ट्यूनिंग, स्पोर्टी सस्पेंशन, तेज ब्रेक रेस्पॉन्स, बेहतर स्टीयरिंग फील और अलग एग्जॉस्ट नोट जैसे फीचर्स देती है.

क्या है Hyundai का N Line कॉन्सेप्ट Image Credit: Money 9 Live

Hyundai N Line variant: कोरियाई कार कंपनी हुंडई अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में एन लाइन कॉन्सेप्ट को पेश किया है. Hyundai का N Line कॉन्सेप्ट कंपनी की कारों का एक स्पेशल, स्पोर्टी और ज्यादा परफॉर्मेंस वाला वर्जन है. साधारण मॉडल की तुलना में N Line कारें ज्यादा पावरफुल, ज्यादा रेस्पॉन्सिव और देखने में भी काफी स्पोर्टी होती हैं. इनमें ऐसा हर वह एलिमेंट शामिल किया जाता है जो कार को एक स्टाइलिश और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड लुक देता है.

N Line में कंपनी बेहतर इंजन ट्यूनिंग, स्पोर्टी सस्पेंशन, तेज ब्रेक रेस्पॉन्स, बेहतर स्टीयरिंग फील और अलग एग्जॉस्ट नोट जैसे फीचर्स देती है. इससे ड्राइविंग का अनुभव और भी मजेदार बन जाता है. इसके अलावा कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में रेड एक्सेंट, स्पोर्टी सीट्स, अलग अलॉय व्हील्स और डायनामिक डिजाइन भी देखने को मिलता है. यह इसे सामान्य वेरिएंट से अलग बनाते हैं.

यहां से लिया गया N Line नाम

N Line Hyundai के Namyang R&D सेंटर और जर्मनी के मशहूर Nurburgring रेस ट्रैक से लिया गया है. यहीं पर कंपनी अपनी हाई-परफॉर्मेंस कारों की टेस्टिंग करती है. इस वजह से N Line कारों में आपको एक साथ तेज परफॉर्मेंस, बेहतर कंट्रोल और स्पोर्टी ड्राइव का मजा मिलता है. आज भले ही भारत में SUV की मांग सबसे ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद Hyundai की N Line कारें अपनी स्पोर्टी पर्सनैलिटी और शानदार कीमत के कारण तेजी से फेमस हो रही हैं. फिलहाल कंपनी भारत में दो मॉडल्स के N Line वैरिएंट ऑफर करती है. पहली i20 N Line और दुसरी Verna N Line है.

Hyundai Venue N Line वेरिएंट्स- कीमत (एक्स-शोरूम)

वेरिएंटकीमतगियरबॉक्सइंजनमाइलेज
Venue N Line N6 (बेस मॉडल)₹10.55 लाखमैनुअल998cc पेट्रोल18.74 kmpl
Venue N Line N6 Dual Tone₹10.73 लाखमैनुअल998cc पेट्रोल18.74 kmpl
Venue N Line N6 DCT₹11.45 लाखऑटोमैटिक (DCT)998cc पेट्रोल20 kmpl
Venue N Line N6 DCT Dual Tone₹11.63 लाखऑटोमैटिक (DCT)998cc पेट्रोल20 kmpl
Venue N Line N10 DCT₹15.30 लाखऑटोमैटिक (DCT)998cc पेट्रोल20 kmpl
Venue N Line N10 DCT Dual Tone (टॉप मॉडल)₹15.48 लाखऑटोमैटिक (DCT)998cc पेट्रोल20 kmpl

Hyundai i20 N Line वेरिएंट और ऑन-रोड कीमत

वेरिएंट (मॉडल)गाड़ी की जानकारीऑन-रोड कीमत
i20 N Line N6 1.0 Turbo MT998 cc, पेट्रोल, मैनुअल, 118 bhp₹10.36 लाख
i20 N Line N6 1.0 Turbo MT Dual Tone998 cc, पेट्रोल, मैनुअल, 118 bhp₹10.56 लाख
i20 N Line N6 1.0 Turbo DCT998 cc, पेट्रोल, ऑटोमैटिक (DCT), 118 bhp₹11.99 लाख
i20 N Line N6 1.0 Turbo DCT Dual Tone998 cc, पेट्रोल, ऑटोमैटिक (DCT), 118 bhp₹12.14 लाख
i20 N Line N8 1.0 Turbo MT998 cc, पेट्रोल, मैनुअल, 118 bhp₹12.24 लाख
i20 N Line N8 1.0 Turbo MT Dual Tone998 cc, पेट्रोल, मैनुअल, 118 bhp₹12.40 लाख
i20 N Line N8 1.0 Turbo DCT998 cc, पेट्रोल, ऑटोमैटिक (DCT), 118 bhp₹13.40 लाख

Hyundai Creta N Line- वेरिएंट और ऑन-रोड कीमत

वेरिएंट का नामइंजन / गियरऑन-रोड कीमत
Creta N Line N8 1.5 Turbo DCT1482 cc, पेट्रोल, ऑटोमैटिक (DCT), 158 bhp₹20.87 लाख
Creta N Line N8 1.5 Turbo DCT Dual Tone1482 cc, पेट्रोल, ऑटोमैटिक (DCT), 158 bhp₹21.00 लाख
Creta N Line N10 1.5 Turbo MT1482 cc, पेट्रोल, मैनुअल, 158 bhp₹22.25 लाख
Creta N Line N10 1.5 Turbo MT Dual Tone1482 cc, पेट्रोल, मैनुअल, 158 bhp₹22.42 लाख
Creta N Line N10 1.5 Turbo DCT1482 cc, पेट्रोल, ऑटोमैटिक (DCT), 158 bhp₹23.32 लाख
Creta N Line N10 1.5 Turbo DCT Dual Tone1482 cc, पेट्रोल, ऑटोमैटिक (DCT), 158 bhp₹23.49 लाख

Hyundai की N Line कारें सामान्य Hyundai मॉडल से थोड़ी महंगी होती हैं, क्योंकि इनमें स्पोर्टी लुक, बेहतर ट्यूनिंग और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं. जैसे Hyundai i20 N Line की कीमत करीब 9.14 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि सामान्य i20 की शुरुआती कीमत लगभग 6.87 लाख रुपये है. यानि N Line लगभग 2.2 लाख रुपये ज्यादा महंगी है. इसी तरह Hyundai Venue N Line की शुरूआती कीमत 10.55 लाख रुपये है, जबकि सामान्य Venue करीब 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है. इसलिए कुल मिलाकर N Line मॉडल्स में स्टाइल और परफॉर्मेंस बढ़ जाती है और कीमत भी थोड़ी ज्यादा होती है.

सोर्स: Carwale, Car Dekho

इसे भी पढ़ें- मुकुल अग्रवाल के सुपरस्टार स्टॉक की धूम! 1900% से ज्यादा रिटर्न, अब डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट आज