क्या है बारिश में कार की AC इस्तेमाल करने का सही तरीका? ये हैक आपकी ड्राइविंग को बना देंगे मजेदार
Car AC USE in Rain: बारिश के मौसम में कार के भीतर भी कई ऐसी चीजें होती हैं, जो ड्राइविंग मुश्किल बनाती हैं. बारिश के दौरान कार के भीतर विंडशिल्ड पर भांप बनने लगती है और नमी भी आ जाती है. इनसे निपटने के लिए आपकी कार की एसी काफी है. बस आपको इसके इस्तेमाल के कुछ तरीके को समझना होगा.
Car AC USE in Rain: बारिश के मौसम में कार ड्राइव करना आसान नहीं होता है, क्योंकि सड़कों पर जमा हुआ पानी कई बार खतरनाक साबित हो जाता है. इसके अलावा फिसलन भरी सड़क पर गाड़ी को संभालना भी कठिन काम है. बाहर की समस्या से हम धीरे-धीरे ड्राइव करके निजात पा लेते हैं. लेकिन बारिश के मौसम में कार के भीतर भी कई ऐसी चीजें होती हैं, जो ड्राइविंग मुश्किल बनाती हैं. बारिश के दौरान कार के भीतर विंडशिल्ड पर भांप बनने लगती है और नमी भी आ जाती है, जो ड्राइविंग को मुश्किल बनाता है. इसलिए जरूरी है कि आपको इनसे निपटने का हैक पता होना चाहिए. आइए जानते हैं कि बारिश के मौसम में कार में AC का इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है.
कार के भीतर होने वाली समस्या
बारिश के दौरान हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे कार के अंदर हल्का गीलापन और बदबू आने लगती है. कार का AC टेंपरेचर कंट्रोल करने के साथ-साथ, हवा से नमी को भी दूर करता है. इससे कार की विंडशिल्ड पर भांप जमा नहीं होता. साथ ही कार के भीतर फंगस की समस्या से भी निजात दिलाता है.
रीसर्कुलेशन मोड
बारिश के मौसम में आ अपनी कार में रीसर्कुलेशन मोड को बंद कर दें. इससे बाहर की हवा कार के भीतर आती रहेगी और भीतर का वातावरण फ्रेश बना रहेगा.
डीफ्रॉस्ट मोड
बारिश में विंडशिल्ड और विंडो ग्लास पर भाप बनने लगती है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डीफ्रॉस्ट मोड ऑन करें, जिससे गर्म हवा विंडशील्ड और साइड विंडो पर सीधे पहुंचेगी और भाप धीरे-धीरे साफ हो जाती है.
फैन स्पीड
बारिश के मौसम फैन स्पीड को नॉर्मल रखें. इससे ठंडी हवा धीरे-धीरे कार के भीतर फैलती है और आपका सफर कंफर्टेबल बना रहेगा. साथ ही आपको ड्राइव करने भी आसानी होगी.
बारिश के मौमस में गाड़ी ऑन करने के बाद कुछ मिनट के लिए AC चलाएं. इससे केबिन का टेंपरेचर ठंडा हो जाएगा. फिर ड्राइव की शुरुआत करें. इससे आपको तुरंत गर्मी से राहत मिल जाएगी और गाड़ी के माइलेज में भी सुधार होगा.