ये हैं भारत की सबसे मजबूत कारें, NCAP रैंकिंग में आईं अव्वल, क्रैश टेस्ट में दमदार रहा प्रदर्शन
भारत NCAP एक ऐसी एजेंसी है जो भारत में बनी कारों का सेफ्टी पैरामीटर के आधार पर मूल्यांकन करती है. इसने क्रैश टेस्ट का नतीजा मंगलवार को जारी किया है. पिछले साल दिसंबर से यह एजेंसी इसकी जानकारी दे रही है.

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि भारत में बनी कौन सी एसयूवी कार सबसे सुरक्षित है, तो इसका नतीजा आ गया है. भारत NCAP एक ऐसी एजेंसी है जो भारत में बनी कारों का सेफ्टी पैरामीटर के आधार पर मूल्यांकन करती है. इसने क्रैश टेस्ट का नतीजा मंगलवार को जारी किया है. पिछले साल दिसंबर से यह एजेंसी इसकी जानकारी दे रही है. NCAP ने जिन मॉडलों का विश्लेषण किया है, वे सभी एसयूवी हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं भारत की सबसे मजबूत और सुरक्षित एसयूवी पर.
टाटा पंच ईवी
टाटा मोटर्स की सबसे छोटी एसयूवी, टाटा पंच ईवी, इस टेस्ट में सबसे सुरक्षित एसयूवी बनकर सामने आई है. इसे पांच स्टार रेटिंग मिली है. टाटा पंच ईवी ने इस साल की शुरुआत में भारत NCAP के तहत क्रैश टेस्ट दिया था. इस एसयूवी ने एडल्ट यात्रियों के लिए कुल 32 में से 31.46 अंक हासिल किए हैं, वहीं छोटे बच्चों की सुरक्षा के मामलों में इस गाड़ी को 49 में से 45 अंक मिले हैं. इस एजेंसी ने जिन गाड़ियों का परीक्षण किया, उनमें यह गाड़ी अव्वल रही है. पंच ईवी में आपको 6 एयरबैग, ESC, रियर पार्किंग सेंसर, TPMS, हिल होल्ड और हिल डिसेंट जैसी कई सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं.
टाटा कर्व ईवी
टाटा की लेटेस्ट एसयूवी, टाटा कर्व ने भी भारत NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग हासिल की है. कर्व ईवी को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इस एसयूवी ने एडल्ट और छोटे बच्चों की सुरक्षा के मानकों के आधार पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. टाटा कर्व ईवी ने एडल्ट यात्रियों के सुरक्षा मानकों के आधार पर 32 में से 30.81 अंक हासिल किए हैं, वहीं छोटे बच्चों की सुरक्षा के मानकों के आधार पर 49 में से 44.83 अंक मिले हैं. इस एसयूवी में आपको कई सुरक्षा फीचर मिलते हैं, जिनमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएँ शामिल हैं.
टाटा हैरियर
टाटा की फ्लैगशिप एसयूवी, टाटा हैरियर, एक प्रमुख एसयूवी है. पिछले साल यह भारत NCAP क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली पहले दो मॉडलों में से एक थी. टाटा हैरियर को भी क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग मिली थी. इसने एडल्ट यात्रियों के लिए 32 में से 30.8 अंक हासिल किए थे, वहीं बच्चों की सुरक्षा के मानकों पर 49 में से 44.54 अंक हासिल किए थे.
टाटा सफारी
टाटा सफारी ने भी भारत NCAP क्रैश टेस्ट में टाटा हैरियर की तरह बराबर अंक हासिल किए हैं. टाटा सफारी को भी पांच स्टार रेटिंग मिली है. दोनों एसयूवी को एडल्ट और छोटे बच्चों की सुरक्षा के मानकों पर बराबर अंक मिले हैं.
टाटा नेक्सन ईवी
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सबसे सुरक्षित एसयूवी के रूप में टाटा नेक्सन ईवी का नाम है. इस साल की शुरुआत में टाटा नेक्सन ईवी का भी परीक्षण किया गया था. हालांकि, टाटा नेक्सन ईवी ने पंच ईवी की तुलना में थोड़ा कम स्कोर हासिल किया. इसने एडल्ट यात्रियों के लिए 32 में से 29.86 अंक हासिल किए, वहीं बच्चों की सुरक्षा के मानकों पर 49 में से 44.95 अंक मिले हैं. टाटा नेक्सन ईवी ने भी पांच स्टार रेटिंग हासिल की है.
Latest Stories

भारत में 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV को लाने की तैयारी में VinFast, भारत मोबिलिटी एक्सपो में पहले किया था पेश

अप्रैल से महंगी हो जाएंगी कारों की कीमत, ये कंपनियां 3-4 फीसदी तक बढ़ाने वाली हैं दाम

GPS के जरिये अब ANPR कैमरे से कटेगा टोल टैक्स, जानें क्या है यह नया सिस्टम और कैसे करता है काम
