9.99 लाख की Hyundai Venue HX5 Plus खरीदने पर हर महीने कितनी देनी होगी EMI; जानें 3 और 5 साल का डिटेल

Hyundai ने Venue का नया HX5 Plus वेरिएंट 9.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह वेरिएंट HX5 और HX6 के बीच रखा गया है और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. अगर इसे फुल फाइनेंस पर खरीदा जाए तो 3 साल के लोन में EMI करीब 31,536 रुपये से शुरू होती है.

नई Hyundai Venue Image Credit: Hyundai

Hyundai Venue EMI: हुंडई ने अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू में नया HX5 प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने इसे HX5 और HX6 के बीच पोजिशन किया है. नए वेरिएंट में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं. अगर आप इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सबसे अहम सवाल यही है कि हर महीने कितनी EMI देनी पडेगी. यहां हम इसी एंगल से पूरी जानकारी दे रहे हैं.

EMI कैलकुलेशन कैसे किया गया

EMI की कैलकुलेशन 100 फीसदीएक्स शोरूम कीमत की फाइनेंसिंग पर की गई है. इसमें 3 साल और 5 साल का लोन टेन्योर लिया गया है. ब्याज दर के तौर पर 8.5 फीसदी और 9.5 फीसदी को आधार बनाया गया है. अलग-अलग ब्याज दर और समय के हिसाब से EMI में फर्क आता है. नीचे दिए गए आंकडे इसी कैलकुलेशन पर आधारित हैं.

3 साल के लोन पर कितनी EMI बनेगी

अगर आप 3 साल के लिए लोन लेते हैं और ब्याज दर 8.5 फीसदी रहती है तो हर महीने करीब 31,536 रुपये की EMI देनी होगी. इसी अवधि में अगर ब्याज दर 9.5 फीसदी होती है तो EMI बढ़कर करीब 32,001 रुपये हो जाएगी. तीन साल का लोन चुनने पर कुल ब्याज रकम कम रहती है. यह उन ग्राहकों के लिए बेहतर है जो जल्दी लोन चुकाना चाहते हैं.

5 साल के लोन पर कितनी EMI बनेगी

अगर आप 5 साल का लोन चुनते हैं तो EMI का बोझ कम हो जाता है. 8.5 फीसदी ब्याज दर पर हर महीने करीब 20,496 रुपये की EMI बनेगी. वहीं 9.5 फीसदी ब्याज दर पर यह EMI करीब 20,981 रुपये हो जाती है. हालांकि 5 साल के लोन में कुल ब्याज ज्यादा देना पड़ता है. यह विकल्प उन ग्राहकों के लिए सही है जो कम मासिक बोझ चाहते हैं.

Hyundai Venue HX5 Plus क्या है खास

HX5 प्लस वेरिएंट को ऐसे ग्राहकों के लिए लाया गया है जो ज्यादा फीचर्स चाहते हैं लेकिन टॉप वेरिएंट तक नहीं जाना चाहते. इसमें एलईडी हेडलैंप और रूफ रेल्स जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलते हैं. इसके अलावा ड्राइवर साइड पावर विंडो ऑटो फंक्शन के साथ दी गई है. रियर विंडो सनशेड और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. कुल मिलाकर यह वेरिएंट कम कीमत में ज्यादा कंफर्ट देता है.

ये भी पढ़ें- ऑटोमैटिक या मैनुअल कार? खरीदने से पहले जान लें कौन सा है आपके लिए बेहतर

इंजन और परफॉर्मेंस की जानकारी

Hyundai Venue HX5 प्लस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 82 बीएचपी की पावर और 114.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. शहर की ड्राइविंग के लिए यह इंजन स्मूद और भरोसेमंद माना जाता है. माइलेज और मेंटेनेंस के मामले में भी यह इंजन बजट फ्रेंडली है.