यामाहा का ये कमाल का ऑफर सुनकर हैरान रह जाएंगे, कंपनी ने लॉन्च की 10 साल की ‘टोटल वारंटी’

यामाहा इंडिया ने 40 साल पूरे होने की खुशी में एक खास ऑफर शुरू किया है. कंपनी ने अपने सभी मेड-इन-इंडिया मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए 10 साल की मुफ्त ‘टोटल वारंटी’ लॉन्च की है. यामाहा के हाइब्रिड स्कूटर जैसे रे ZR Fi, फसीनो 125 Fi और एयरोक्स 155 वर्जन S को 1 लाख किलोमीटर तक कवरेज मिलेगी.

यामाहा की 'टोटल वारंटी' Image Credit: Money 9

Yahama Offers: यामाहा इंडिया ने 40 साल पूरे होने की खुशी में एक खास ऑफर शुरू किया है. कंपनी ने अपने सभी मेड-इन-इंडिया मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए 10 साल की मुफ्त ‘टोटल वारंटी’ लॉन्च की है. इस वारंटी में 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 8 साल की अतिरिक्त वारंटी शामिल है. यह इंजन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और फ्यूल इंजेक्शन (Fi) यूनिट जैसे जरूरी पार्ट्स को कवर करती है.

1 लाख किलोमीटर तक मिलेगी कवरेज

यामाहा के हाइब्रिड स्कूटर जैसे रे ZR Fi, फसीनो 125 Fi और एयरोक्स 155 वर्जन S को 1 लाख किलोमीटर तक कवरेज मिलेगी. मोटरसाइकिल जैसे FZ सीरीज, R15, और MT-15 को 1.25 लाख किलोमीटर तक कवरेज मिलेगी. यह 10 साल की वारंटी अभी मुफ्त है. लेकिन यह ऑफर सीमित समय के लिए है. ऑफर खत्म होने के बाद भी यामाहा कम कीमत पर यह वारंटी देना जारी रखेगी.

किया जा सकता है ट्रांसफर

यामाहा की यह वारंटी खास है क्योंकि इसे बाइक या स्कूटर के नए मालिक को ट्रांसफर किया जा सकता है. इससे गाड़ी की रीसेल वैल्यू बढ़ेगी और यामाहा के प्रति ग्राहकों का भरोसा और मजबूत होगा. यह कदम ग्राहकों के साथ लंबे रिश्ते बनाने और प्रीमियम अनुभव देने की यामाहा की रणनीति का हिस्सा है.

नया एयरोक्स 155 किया है लॉन्च

यामाहा ने हाल ही में नया एयरोक्स 155 लॉन्च किया है. इसमें छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं. यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 155cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है. यह 14.75 bhp पावर और 13.9 Nm टॉर्क देता है. यह CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यामाहा का यह कदम भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करने, कम खर्च में बेहतर अनुभव और बिना टेंशन के राइडिंग का भरोसा देने के लिए है.

ये भी पढ़ें- एक लड़की की कॉल और युवक ने गंवाए 6 लाख, एक क्लिक के बाद एक्टिव हो जाता है पूरा गैंग