1 फरवरी 2026 रविवार को पेश होगा बजट, निर्मला सीतारमण बनाएंगी रिकॉर्ड, यशवंत सिन्हा भी कर चुके ये काम

केंद्र सरकार ने बजट 2026-27 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026, रविवार को दोपहर 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. हाल के वर्षों में पहली बार रविवार के दिन बजट पेश किया जाएगा. यह उनका लगातार नौवां बजट होगा, जिससे वे एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाएंगी.

Budget 2026 Image Credit: money9live.com

Budget 2026-27: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए आम बजट की तारीखों का ऐलान कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026, रविवार को दोपहर 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. हाल के वर्षों में यह पहला मौका होगा जब यूनियन बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा, हालांकि यह परंपरा से हटकर नहीं है. बजट से पहले 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी, जिससे बजट सत्र की शुरुआत होगी. 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. सप्ताह के अंत में बजट पेश होना कोई नई बात नहीं है. निर्मला सीतारमण ने 2025 का बजट शनिवार को पेश किया था.

बजट सत्र का कार्यक्रम

बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा.

सीतारमण का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाने वाला लगातार नौवां बजट होगा. इसके साथ ही वह लगातार इतने बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी. पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड (कुल 10 बजट) के सबसे करीब पहुंच जाएंगी. उन्होंने वर्ष 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री का पद संभाला था.

तारीख और परंपरा

1 फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा वर्ष 2017 से चली आ रही है. इससे पहले बजट फरवरी के अंतिम दिन यानी 28 फरवरी को पेश किया जाता था. तारीख में यह बदलाव पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में किया गया था, ताकि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष से पहले ही बजट के प्रस्तावों को लागू किया जा सके.

यह भी जानें

7.4% है ग्रोथ रेट

सरकार द्वारा 7 जनवरी को जारी अनुमान के अनुसार, वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 में देश की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ने का उम्मीद है। यह पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में हुई 6.5% की वृद्धि से अधिक है. वैश्विक चुनौतियों और व्यापार तनावों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है।

Latest Stories

बजट इन 6 रेलवे स्टॉक्स को देगा बूस्ट, हिस्ट्री से लेकर फंडामेंटल कर रहे सपोर्ट; एक्सपर्ट बोले खरीदने का मौका

बजट 2026 से पहले क्या पेट्रोल-डीजल पर बढ़ेगी एक्साइज ड्यूटी? तेल कंपनियों पर JM फाइनेंशियल ने दी ऐसी रेटिंग

Electricity Amendment Bill 2025 से बदलेगा पावर सेक्टर का खेल, टाटा सहित इन 3 शेयरों को हो सकता है फायदा, रखें नजर

GST के बाद अब कस्टम ड्यूटी बदलेगी मोदी सरकार! सस्ता होगा आयात, घटेंगे मुकदमे, बजट में हो सकता है ऐलान

Union Budget 2026 से पहले इन 3 इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स पर रखें नजर, लिस्ट में NCC, HG Infra और IRB Infra शामिल

करोड़पति टेक्सपेयर्स की बहार, एक साल में 22% बढ़े, बिहार-हरियाणा ने भी यहां मारी बाजी; जीरो फाइलिंग में तेलंगाना आगे