Budget 2026: पहली बार रविवार को पेश होगा बजट, 1999 में बना था संयोग, वाजपेयी सरकार ने क्यों टाला था प्लान
वित्त वर्ष 2026–27 का केंद्रीय बजट इस बार कई मायनों में खास होने जा रहा है. पहली बार देश में बजट रविवार, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. आमतौर पर वीकेंड पर संसद सत्र नहीं होता, लेकिन सरकार के फैसले ने इस परंपरा को तोड़ते हुए बजट को ऐतिहासिक बना दिया है.
Budget 2026-27: हर साल की तरह वित्त वर्ष 2026–27 का बजट भी 1 फरवरी को पेश किया जाना है, लेकिन इस बार यह बजट कुछ मायनों में खास है. सामान्य रूप से शनिवार और रविवार को संसद सत्र नहीं चलता, जबकि इस बार बजट पेश होने की तारीख 1 फरवरी रविवार को पड़ रही है. कुछ दिन पहले तक लोगों के मन में यह संशय बना हुआ था कि क्या इस बार रविवार को बजट पेश किया जाएगा या नहीं. केंद्र सरकार की ओर से किए गए आधिकारिक ऐलान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बजट रविवार को ही पेश किया जाएगा. हालांकि, इस घोषणा के बाद लोगों के मन में एक और सवाल उठने लगा क्या यह पहली बार होने जा रहा है? क्या इससे पहले भी कभी वीकेंड पर बजट पेश किया गया है? इस रिपोर्ट में इन सारे सवालों के जवाब मिलने वाले है.
क्या यह पहली बार हो रहा है?
क्या देश में पहली बार रविवार को बजट पेश किया जा रहा है? इसका जवाब है – हां. इससे पहले कभी भी रविवार को बजट पेश नहीं किया गया है. इस लिहाज से वित्त वर्ष 2026–27 का बजट ऐतिहासिक और खास माना जा रहा है. साल 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान भी ऐसा ही संयोग बना था. उस समय बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था और 28 फरवरी 1999 रविवार को पड़ा था. हालांकि, तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिंह ने बजट को एक दिन पहले, यानी शनिवार 27 फरवरी को पेश किया था.
1 फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा वर्ष 2017 से शुरू हुई. इससे पहले बजट फरवरी के अंतिम दिन, यानी 28 फरवरी को पेश किया जाता था. यह बदलाव तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में किया गया था, ताकि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष से पहले ही बजट प्रस्तावों को लागू किया जा सके.
यह भी पढ़ें: 1 फरवरी 2026 रविवार को पेश होगा बजट, निर्मला सीतारमण बनाएंगी रिकॉर्ड, यशवंत सिन्हा भी कर चुके ये काम
वीकेंड पर पहले भी पेश हो चुके हैं बजट
हालांकि देश में पहली बार रविवार को बजट पेश किया जाएगा, लेकिन वीकेंड पर बजट पेश होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले कई बार शनिवार को बजट पेश किया जा चुका है. यशवंत सिंह के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2015–16 और 2016–17 के बजट शनिवार को पेश किए थे. इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी वित्त वर्ष 2025–26 का बजट शनिवार को ही प्रस्तुत किया था.
बजट सत्र का कार्यक्रम
बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा
- पहला चरण: 28 जनवरी से 13 फरवरी 2026
- दूसरा चरण: 9 मार्च से 2 अप्रैल 2026