10 मिनट की रेस में अब अमेजन भी उतरी, दिल्ली में शुरू होगा Amazon Now, जानें क्या है तैयारी
दिल्ली वासियों को अब सिर्फ 10 मिनट में ऑर्डर मिलना आम बात हो चुकी है. एक और ई‑कॉमर्स दिग्गज कंपनी इस बैटल में उतरने जा रही है. बैंगलोर में सफलता के बाद अमेजन ने दिल्ली में क्विक कॉमर्स सुविधा शुरू कर रही है. तेज‑तर्रार मांग की पूर्ति करने की कोशिश में ये राजधानी की शॉपिंग स्क्रिप्ट को बदल सकती है.

Amazon Now in Delhi: दिल्ली में रहने वालों को अब 10 मिनट में अपना ऑर्डर प्राप्त करने के लिए एक और ई-कॉमर्स ऐप मिलने जा रहा है. अमेजन राजधानी में भी अपने क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) Amazon Now की शुरुआत कर रही है. कंपनी ने पिछले साल (2024) बैंगलोर में अपना क्यू–कॉमर्स ऐप लॉन्च किया था. ई-कॉमर्स दिग्गज ने तत्काल डिलीवरी की बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है. अब अमेजन दिल्ली में भी 10 मिनट में डिलीवरी की सुविधा मुहैया कराएगा.
ये हैं मुख्य प्रतिद्वंद्वी
इस कदम के साथ, अमेजन अपने प्रतिद्वंद्वियों ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो की कतार में शामिल हो गया है, जिन्होंने शहरी उपभोक्ताओं की ऑनलाइन खरीदारी के तरीके में एक नाटकीय बदलाव लाया है. कंपनी किराने के सामान और गैजेट्स से लेकर कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक्स तक के सामान कुछ ही मिनटों में डिलीवरी करेगी. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने एक बयान में कहा, “हम शुरुआती ग्राहकों की प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं.” उन्होंने आगे कहा, “इसके आधार पर, हम अब अगले कुछ महीनों में इस सेवा का विस्तार कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: नहीं चुकाया पर्सनल लोन तो बैंक लेते हैं ये 4 एक्शन, परेशानी से बचने के लिए करे ये काम
देश में Quick Commerce कंपनियों का बढ़ रहा कद
भारत में ई-कॉमर्स कंपनियां तेजी से अपना क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रही है. Bain & Co. और फ्लिपकार्ट की एक संयुक्त रिपोर्ट से पता चला है कि क्विक कॉमर्स अब सभी ग्रोसरी ऑर्डरों का दो-तिहाई से ज्यादा और कुल ई-रिटेल बिक्री का लगभग 10 फीसदी हिस्सा है.
पिछले 5 साल में कितने का हुआ व्यापार
वित्तीय वर्ष | सकल माल मूल्य (GMV) ₹ (करोड़ में) / $ | वार्षिक वृद्धि दर (CAGR/YoY) |
---|---|---|
FY21 | ₹ 3,750 | – |
FY22 | ₹ 3,750 | बेस वर्ष |
FY23 | ₹24,750 | ~280% वृद्धि |
FY24 | ₹ 24,750 | ~73% वार्षिक वृद्धि |
FY25 | ₹ 64,000 करोड़ | FY22–FY25 में ~142% CAGR |
भारत में कितना बड़ा है क्विक कॉमर्स का व्यापार?
छोटे शहरों और कस्बों में ऑनलाइन ऑर्डर में उछाल के कारण भारत में क्विक कॉमर्स टोटल एड्रेसेबल मार्केट (TAM) 2030 तक 57 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. देश भर में क्विक कॉमर्स को तेजी से अपनाए जाने के बीच मॉर्गन स्टेनली ने अपने पहले के पूर्वानुमान 42 बिलियन डॉलर को अपडेट किया है.
यह भी पढ़ें: दुबई में रहने का क्या है मंथली खर्च, जानें किराया-बिजली- पढ़ाई, ग्रॉसरी का हिसाब; पैसा हो तो कितने में खरीद लेंगे घर
Latest Stories

सोना फिर चमका, 24 कैरेट में 1150 रुपये की उछाल; चांदी के दाम स्थिर

हाई रिटर्न का झांसा देकर 9.38 करोड़ की ठगी, हल्दीराम डायरेक्टर बने शिकार; जानें क्या है पूरा मामला

OYO को 1,140 करोड़ के टैक्स मामले में राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने वसूली पर लगाई रोक
