ये होंगे 2026 के टॉप 5 क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप्स! FIU रजिस्टर्ड से लेकर क्लीन इंटरफेस हैं फीचर्स, CoinDCX भी लिस्ट में शामिल
भारत में क्रिप्टो निवेश के विकल्प तेजी से बढ़ रहे हैं. जहां शेयर बाजार के निवेशक Groww और Zerodha जैसे प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं, वहीं अब डिजिटल एसेट्स भी लोकप्रिय हो रहे हैं. बढ़ती वोलेटिलिटी और नए रेगुलेशंस के बीच सही क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप चुनना जरूरी है. यह स्टोरी बताती है कि किस प्रकार का निवेशक किस प्लेटफॉर्म को चुन सकता है.
5 Best Cypto Trading Apps in 2026: अगर आप शेयर बाजार में पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो आमतौर पर Groww और Zerodha जैसे ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं. वहीं, यदि आप सुरक्षित निवेश को प्राथमिकता देते हैं, तो आप FD, RD, SGB या अन्य सरकारी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं, या फिर पैसा बैंक खाते में रखते हैं.
लेकिन अब निवेश के विकल्प केवल शेयर बाजार, FD और RD तक सीमित नहीं रह गए हैं. निवेशकों के पास अब क्रिप्टोकरेंसी जैसे डिजिटल एसेट्स में निवेश करने का विकल्प भी मौजूद है. अगर कोई निवेशक क्रिप्टो में पैसा लगाना चाहता है, तो सवाल उठता है कि यह कैसे किया जाए? क्या Groww और Zerodha जैसे प्लेटफॉर्म क्रिप्टो निवेश की सुविधा देते हैं? इसका उत्तर है – नहीं, लेकिन बाजार में कई अन्य क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप डिजिटल करेंसी में निवेश कर सकते हैं.
अब बात आती है कि इन ऐप्स में से आपके लिए सबसे बेहतर ऐप कौन सा है? यह आपकी जरूरतों और अनुभव पर निर्भर करता है. इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि अगर आप बिगिनर हैं तो आपके लिए कौन सा प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा है अगर आप एक्टिव ट्रेडर हैं तो कौन सा विकल्प बेहतर है और यदि आप अनुभवी निवेशक हैं तो आपके लिए कौन सा प्लेटफॉर्म उपयुक्त रहेगा.
चर्चा में क्यों है क्रिप्टो बाजार?
भारत में क्रिप्टो मार्केट एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार गलत कारणों से. हालिया क्रैश के बाद, जहां बिटकॉइन, इथेरियम, सोलाना और अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक महीने में 30-35 फीसदी ड्रॉप हो गईं, ट्रेडर्स बढ़ती वोलेटिलिटी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.
प्लेटफॉर्म होनी चाहिए ये खास बातें
यह जानने से पहले कि कौन सा प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा है, ये जानना जरूरी है कि जिस भी प्लेटफॉर्म का आप चयन कर रहे हैं उसमें क्या-क्या होना चाहिए.
FIU Registration (Financial Intelligence Unit of India): बढ़ते रेगुलेशंस के कारण, FIU-रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करना सेफ्टी, कंप्लायंस सुनिश्चित करता है और कानूनी परेशानियों से बचाता है.
Stable & Reliable Platform: बड़े मूवमेंट्स के दौरान, जैसे बिटकॉइन का ₹1 करोड़+ से ₹70-75 लाख से नीचे गिरना, कई ऐप्स फ्रीज हो जाते हैं. एक अच्छा एक्सचेंज वोलेटिलिटी में भी स्थिर रहना चाहिए.
Good UI/UX: ट्रेडर्स के लिए स्पीड मायने रखती है. क्लीन चार्टिंग इंटरफेस, आसान ऑर्डर प्लेसमेंट और इंट्यूटिव लेआउट जरूरी हैं.
Advanced Trading Instruments: स्पॉट इन्वेस्टिंग अच्छी है, लेकिन आज ट्रेडर्स को चाहिए क्रिप्टो फ्यूचर्स, ऑप्शंस ट्रेडिंग, परपेचुअल कॉन्ट्रैक्ट्स, लिवरेज ट्रेडिंग (20x–100x).
इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए, साल 2025 का बेस्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट तैयार की गई है.
Delta Exchange
Delta Exchange तेजी से भारत में क्रिप्टो ट्रेडर्स का फेवरेट बन गया है. डेरिवेटिव्स ऑफरिंग्स के लिए जाना जाने वाला यह प्लेटफॉर्म एशिया में सबसे लिक्विड क्रिप्टो डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जो रोजाना $1 बिलियन से ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम हैंडल करता है.
Delta Exchange क्यों खास है.
- 100+ क्रिप्टो टोकन्स पर फ्यूचर्स और ऑप्शंस, जिसमें BTC, ETH, SOL, XRP शामिल.
- भारतीय यूजर्स के लिए FIU-रजिस्टर्ड.
- मेजर मार्केट क्रैश में भी लाइटनिंग-फास्ट और स्थिर प्लेटफॉर्म.
- बिटकॉइन और मेजर अल्टकॉइन्स पर 100x तक लिवरेज.
- बास्केट ऑर्डर्स, ब्रैकेट ऑर्डर्स जैसे एडवांस्ड ऑर्डर टाइप्स.
- कंपिटिटिव टेकर-मेकर फी स्ट्रक्चर.
CoinDCX
CoinDCX भारत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद क्रिप्टो प्लेटफॉर्म है, जिसमें 1 करोड़+ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. यह क्लीन इंटरफेस और स्ट्रॉन्ग सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स के लिए जाना जाता है.
ट्रेडर्स CoinDCX क्यों पसंद करते हैं?
- FIU-रजिस्टर्ड और भारत का सबसे पुराना कंप्लायंट प्लेटफॉर्म .
- स्पॉट इन्वेस्टिंग और क्रिप्टो फ्यूचर्स ट्रेडिंग दोनों ऑफर.
- मल्टी-लेवल ऑथेंटिकेशन और कोल्ड स्टोरेज के साथ हाई सिक्योरिटी.
- बिगिनर्स के लिए सिंपल UI, लेकिन एक्सपीरियंस्ड ट्रेडर्स के लिए पावरफुल.
- ऑप्शंस ट्रेडिंग फीचर जल्द आने वाला.
- लो फीस और पॉपुलर पेयर्स पर अच्छी लिक्विडिटी.
CoinSwitch
CoinSwitch भारत का पहला क्रिप्टो यूनिकॉर्न है और भारतीय डिजिटल एसेट्स इकोसिस्टम में जाना-पहचाना नाम है. पहले सिंपल स्पॉट-इन्वेस्टिंग इंटरफेस के लिए फेमस, अब प्लेटफॉर्म ने काफी एक्सपैंड किया है.
CoinSwitch क्यों पॉपुलर है?
- भारतीय यूजर्स के लिए FIU रजिस्टर्ड.
- स्पॉट इन्वेस्टिंग, क्रिप्टो फ्यूचर्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग ऑफर.
- बिगिनर्स और ट्रेडर्स के लिए यूजर-फ्रेंडली UI.
- रेगुलर प्रोडक्ट अपग्रेड्स और स्ट्रॉन्ग कस्टमर सपोर्ट.
- Sequoia और Tiger Global जैसे मेजर ग्लोबल इन्वेस्टर्स द्वारा सपोर्ट मिल रहा है.
Binance
Binance ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है . 2017 में Changpeng Zhao द्वारा फाउंडेड, Binance स्पॉट, फ्यूचर्स, ऑप्शंस, स्टेकिंग आदि में ग्लोबल ट्रेडिंग डॉमिनेट करता है.
Binance क्यों खास है?
- डेली वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज.
- हजारों ट्रेडिंग पेयर्स के साथ डीप लिक्विडिटी.
- प्रो ट्रेडर्स के लिए एडवांस्ड टूल्स है जैसे फ्यूचर्स, ऑप्शंस, मार्जिन ट्रेडिंग, ग्रिड बॉट्स, एक्सट्रीमली लो फीस.
- मई 2024 से भारत में FIU-रजिस्टर्ड.
Coinbase
Coinbase दुनिया का सबसे सेफ और ट्रांसपेरेंट क्रिप्टो एक्सचेंज माना जाता है. अप्रैल 2021 में Nasdaq पर लिस्ट होने के बाद यह सबसे बड़ी पब्लिकली-ट्रेडेड क्रिप्टो कंपनी बनी. Coinbase ने हाल ही में भारत के FIU के साथ रजिस्टर्ड किया, जिससे भारतीय यूजर्स लीगली और सेफली ट्रेड कर सकते हैं.
Coinbase के मुख्य फायदे
- दुनिया का सबसे सिक्योर क्रिप्टो प्लेटफॉर्म.
- क्वार्टरली ऑडिटेड फाइनेंशियल रिपोर्ट्स.
- रियल-टाइम ऑर्डर बुक्स.
- कुछ पेयर्स पर 0.0% मेकर फीस तक.
- स्पॉट और डेरिवेटिव्स में डीप लिक्विडिटी.
नोट – इस रिपोर्ट को तैयार करते समय Trade Brains का सहारा लिया गया है.
Latest Stories
Gold Rate Today: सोने ने लगाई छलांग, चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, एक दिन में 4000 से ज्यादा महंगी, रेट कट का दिखा असर
बैंक कस्टमर के लिए बड़ी खबर, जल्द बदलेगा फीस चार्ज का तरीका; RBI हटाएगा ओवरलैप फीस, लोन चार्ज भी होंगे क्लीयर
US Fed ने तीसरी बार घटाई ब्याज दर, 25 बेस पॉइंट कटौती का ऐलान, डाटा-ड्रिवन डोविश रखा आउटलुक
