बॉलीवुड छोड़ बने अरबपति, आशका और विवेक का वो फॉर्मूला, जिससे बना लिए 1200 करोड़ का बिजनेस
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से निकलकर आशका गोरडिया और विवेक ओबेरॉय ने बिजनेस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. आशका ने Renee Cosmetics की शुरुआत 50 लाख से की, जो आज 1200 करोड़ की वैल्यू पर पहुंच गई है. वहीं विवेक ओबेरॉय ने 19 साल की उम्र में पहला स्टार्टअप शुरू किया और अब तक कई कंपनियां लिस्ट कर चुके हैं. उनकी रियल एस्टेट और डायमंड कंपनियां करोड़ों का कारोबार करती हैं.

Aashka Goradia AND Vivek Oberoi: बॉलीवुड को आमतौर पर ग्लैमर, एक्टिंग और स्टारडम से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट दुनिया में भी खुद को साबित किया है. इन्हीं में शामिल हैं टीवी एक्ट्रेस आशका गोरडिया और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय, जिन्होंने एक्टिंग छोड़कर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और आज 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यूएशन वाले ब्रांड्स खड़े किए हैं. तो चलिए जानते हैं उनके करिअर और कितना सफल है ये बिजनेस की दुनिया में.
TV से बिजनेस लीडर
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री आशका गोरडिया ने ‘कुसुम’, ‘नागिन’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे हिट शोज में करीब दो दशक तक काम किया. लेकिन 2021 में उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और पूरी तरह से बिजनेस पर फोकस करने का फैसला लिया.
ऐसे खड़ा किया आशका गोरडिया ने अपना बिजनेस
आशका को मेकअप और कॉस्मेटिक्स का शौक पहले से था. इसी शौक को उन्होंने बिजनेस आइडिया में बदला और 2018 में Renee Cosmetics की शुरुआत की. उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत प्रियंका शाह और आशुतोष वलानी के साथ मिलकर की, जो पहले Beardo ब्रांड बना चुके थे.
50 लाख से शुरुआत, आज बना 1200 करोड़ का ब्रांड
आशका गोरडिया ने इस ब्रांड की शुरुआत 50 लाख रुपये की पूंजी से की. लेकिन कुछ ही समय में ये ब्रांड Amazon, Flipkart, Nykaa और Myntra जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर छा गया. Renee ने बाद में ऑफलाइन रिटेल में भी एंट्री ली.
Financial Express की रिपोर्ट बताती है कि 2024 तक इस कंपनी की वैल्यूएशन 1200 से 1400 करोड़ रुपये के बीच पहुंच चुकी है.
विवेक ओबेरॉय की एक्टिंग से बिजनेस की उड़ान
वहीं विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में 2002 में ‘कंपनी’ और ‘साथिया’ जैसी फिल्मों से डेब्यू किया था. हालांकि उनका फिल्मी करियर उतना लंबा नहीं चला, लेकिन उन्होंने बिजनेस में जो मुकाम हासिल किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. विवेक ने बिजनेस की समझ अपने पिता सुरेश ओबेरॉय से बचपन में ही सीखी थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 साल की उम्र से ही वह डोर-टू-डोर सेलिंग करते थे. 19 साल की उम्र में उन्होंने 3 मिलियन डॉलर जुटाकर अपनी पहली कंपनी बनाई और 23 की उम्र में उसे बेच दिया. आज तक वो 9 कंपनियों को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कर चुके हैं और 4 और को लिस्ट करने की तैयारी में हैं.
इन बिजनेस में लगाया है विवेक ने पैसा
उनकी सबसे बड़ी कंपनी है BNW Real Estate Developers, जो दुबई में अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट्स बना रही है. कंपनी फिलहाल 23 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. इसके अलावा विवेक की Solitario नाम की एक लैब-ग्रोन डायमंड कंपनी भी है, जिसकी सालाना कमाई 95 से 100 करोड़ रुपये है. ये कंपनी 8 देशों और 25 शहरों में काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने एजुकेशन फाइनेंस पर आधारित एक स्टार्टअप भी शुरू किया, जो 12,000 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज से जुड़ा है. वहीं फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय की नेट वर्थ करीब 1200 करोड़ रुपये हैं.
इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: बाजार में किसकी है ज्यादा हिस्सेदारी? 5 बड़े आंकड़ों में साफ हो जाएगा फर्क, निवेश से पहले जानें डिटेल
Latest Stories

एक दिन में 1020 तक उछला सोना! हर दिन बदला मिजाज, निवेशकों के लिए ये हफ्ता बना रोलरकोस्टर

रीवा टूरिज्म कॉन्क्लेव में मिले ₹3000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सीएम बोले- खुलेंगे आर्थिक समृद्धि और रोजगार के नए द्वार

अनिल अंबानी की कंपनियों में तीसरे दिन भी ED की छापेमारी जारी, जब्त दस्तावेजों में क्या ढूंढ रही है एजेंसी?
