Blinkit, Zepto और Instamart की बढ़ेंगी मुश्किलें! AICPDF ने CCI में की शिकायत
All India Consumer Products Distributors Federation (AICPDF) ने CCI में Blinkit, Zepto और Swiggy Instamart के खिलाफ डिप डिस्काउंट (deep discounting) और प्रिडेटरी प्राइसीइंग (predatory pricing) की शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि इनकी वजह से 2 लाख से ज्यादा किराना स्टोर्स बंद हो गए. संगठन ने FMCG उत्पादों पर न्यूनतम 10 फीसदी छूट की सीमा तय करने की मांग की.

Deep Discounting: FMCG प्रोडक्ट्स के चार लाख डिस्ट्रीब्यूटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (AICPDF) ने कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) में Blinkit, Zepto और Swiggy Instamart के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि ये कंपनियां भारी डिस्काउंट और प्रिडेटरी प्राइसिंग अपनाकर छोटे रिटेलर्स को नुकसान पहुंचा रही हैं, जिसके कारण देशभर के 75-80 शहरों में 2 लाख से अधिक किराना दुकानें बंद हो चुकी हैं. AICPDF के इन आरोपों पर Blinkit, Zepto और Swiggy Instamart ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
शिकायत में क्या कहा गया?
AICPDF ने पहले भी सरकार से इसकी शिकायत की थी, जिसे बाद में CCI को भेजा गया. अब इस मामले में ठोस सबूत और दस्तावेजों के साथ डिटेल शिकायत दी गई है. AICPDF ने क्विक कॉमर्स और किराना दुकानों के बीच मूल्य तुलना (price comparison) कर यह दिखाया कि ये कंपनियां अत्यधिक छूट देकर कंपटीशन खत्म कर रही हैं, इससे बचने के लिए AICPDF ने FMCG प्रोडक्ट पर कम से कम 10 फीसदी की न्यूनतम छूट तय करने की मांग की है, ताकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अनुचित छूट न दे सकें.
FMCG कंपनियों की रणनीति
ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, HUL, ITC, Parle और Adani Wilmar जैसी कंपनियां अपने डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी में बदलाव कर रही हैं, ताकि किराना दुकानों को बचाया जा सके और कंज्यूमर की बदलती खरीदारी आदतों के अनुसार खुद को ढाला जा सके. इसके तहत, कुछ कंपनियां विशेष रूप से क्विक कॉमर्स के लिए अलग पैकिंग और मूल्य निर्धारण अपना रही हैं, जिससे दोनो चैनल बैलेंस रह सकें.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेटर के एनर्जी ड्रिंक में क्या होता है खास, जो भर देता है जोश, जानें कीमत
क्विक कॉमर्स बनाम किराना स्टोर्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, 46 फीसदी ग्राहकों ने क्विक कॉमर्स के कारण किराना दुकानों से खरीदारी कम कर दी है. क्विक कॉमर्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वैल्यू $10 बिलियन हो चुकी है और 2032 तक $75 बिलियन तक पहुंचने की संभावना है.
डिस्काउंट में गिरावट आ सकती है?
ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, क्विक कॉमर्स कंपनियों पर लाभदायक बनने का दबाव बढ़ रहा है, जिससे भविष्य में छूट की मात्रा कम हो सकती है. वर्तमान में Zepto सबसे ज्यादा छूट देता है, इसके बाद Instamart और फिर Blinkit का स्थान आता है. हालांकि, Zepto के IPO के बाद इसमें और गिरावट आने की संभावना है.
Latest Stories

तुर्किये की Celebi पर बैन से इस कंपनी की हुई मौज, मिल गया पूरे मुंबई एयरपोर्ट का काम

HAL ने दी पाकिस्तान-चीन को बेचैन करने वाली खबर, जल्द शुरू होगी LCA Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी

फॉरेक्स रिजर्व में 4.5 अरब डॉलर का इजाफा, फिर से ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहे कदम
