मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेटर के एनर्जी ड्रिंक में क्या होता है खास, जो भर देता है जोश, जानें कीमत
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों एक विवाद में घिर गए है. मुस्लिम समुदाय की तरफ से शमी को शरीअत कानून के तहत अपराधी कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इस दिन रोजा होने के बावजूद एनर्जी ड्रिंक पिया था. ऐसे में आइए आपको बताते है कि क्रिकेटरों द्वारा पिए जाने वाले इस तरह का एनर्जी ड्रिंक कितने में आता में है.

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों एक विवाद में घिर गए है. यह विवाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद हुआ. दरअसल, रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय रोजा रखते हैं. मुस्लिम समुदाय की तरफ से शमी को शरीअत कानून के तहत अपराधी कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इस दिन रोजा होने के बावजूद एनर्जी ड्रिंक पिया था. ऐसे में आइए आपको बताते है कि क्रिकेटरों द्वारा पिए जाने वाले इस तरह का एनर्जी ड्रिंक कितने में आता में है. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि इसका मार्केट वैल्यू कितना है.
ये ब्रांड हैं मौजूद
आजकल बाजार में कई बड़े ब्रांड के एनर्जी ड्रिंक मौजूद हैं. इनमें Red Bull, Monster, Sting, Glucon-D, Amino Energy, Rockstar जैसे ब्रांड शामिल है. इन ड्रिंक का मकसद खिलाड़ियों को तुरंत ऊर्जा देना और उनकी थकान को दूर करना है. जैसा कि हम जानते है कि क्रिकेट जैसे फिजिकली एक्टिव खेलों में खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने के लिए एक्स्ट्रा एनर्जी की जरूरत होती है. ऐसे में शमी ने भी इसी तरह के ड्रिंक को पिया था. हालांकि, इस बात कि जानकारी नहीं है कि शमी ने उस दिन कौन सा एनर्जी ड्रिंक पिया था.
इतनी है कीमत
ब्रांड का नाम | मात्रा | कीमत (रुपए) |
प्रिडेटर एनर्जी ड्रिंक | 250ml | 54 |
रेड बुल | 250ml | 106 |
टाटा ग्लूको+ ऑरेंज | 250ml | 10 |
मॉन्स्टर | 250ml | 109 |
स्टिंग एनर्जी ड्रिंक | 250ml | 20 |
क्या है मार्केट वैल्यू?
भारत में Red Bull ने साल 2003 में कदम रखा और अब तक यह सबसे बड़ा एनर्जी ड्रिंक ब्रांड बन चुका है. साल 2013 में भारतीय एनर्जी ड्रिंक बाजार का साइज लगभग 700 करोड़ रुपये था. अब यह लगातार बढ़ता जा रहा है. Red Bull का भारतीय बाजार में 75 फीसदी शेयर है. वहीं, दुनिया भर में यह एनर्जी ड्रिंक बाजार का एक बड़ा हिस्सा है. ग्लोबल एनर्जी ड्रिंक मार्केट का साइज साल 2025 तक 32 बिलियन डॉलर से अधिक होने की संभावना है.
ISPL में स्पॉनसर
इसके अलावा, Predator Energy जैसे नए ब्रांड भी क्रिकेट लीग में साझेदारी कर रहे हैं. हाल ही में ISPL (Indian Street Premier League) ने Predator Energy के साथ एक बड़ी साझेदारी की घोषणा की है. यह इस लीग के ऑफिसियल एनर्जी ड्रिंक पार्टनर के रूप में सामने आया है. इस साझेदारी की कीमत 9.93 करोड़ रुपए है. खेलों में इस प्रकार के एनर्जी ड्रिंक के इंपोर्टेंस को देखते हुए खिलाड़ी अपनी एनर्जी को बनाए रखने और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसे पीते हैं. हालांकि सही मात्रा में नहीं पीने पर इस तरीके के ड्रिंक्स से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता हैं.
Latest Stories

भारत-पाक-तुर्किये के चक्कर में आपस में भिड़े- Indigo, Air India, MakeMyTrip, EaseMyTrip; आरोप हैं गंभीर

तुर्किये को एक और झटका, Myntra और Ajio ने कपड़ा ब्रांड्स का किया बॉयकाट, Reliance ने भी तोड़ी साझेदारी

सोने की चमक पड़ी फीकी, 7 फीसदी से ज्यादा टूटे दाम, जानें क्या हो सकता है आगे
