भारत में पहली बार इस एयरलाइन में मिलेगी Wi-Fi की सुविधा, हवाई यात्रा में ले सकेंगे इंटरनेट का मजा
भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों में वाई-फाई सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है, जो देश की पहली एयरलाइन है जो घरेलू उड़ानों में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान कर रही है. यह सेवा 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी और एयरबस A350, बोइंग 787-9, और चुनिंदा एयरबस A321neo विमानों में उपलब्ध होगी.

भारत की किसी भी एयर लाइन में सफर के दौरान आपको Wi-fi की सुविधा नहीं मिलती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भारत की इस एयरलाइन में पहली बार वाई फाई मिलने जा रहा है. एविएशन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर एयर इंडिया ने 1 जनवरी को घोषणा की कि वह घरेलू उड़ानों पर इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवाएं प्रदान कर रही है. यह एयर इंडिया को देश की पहली एयरलाइन बनाता है जो घरेलू उड़ानों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा देगी. यह सेवा 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी और एयरबस A350, बोइंग 787-9, और चुनिंदा एयरबस A321neo विमानों में उपलब्ध होगी. शुरुआती दौर में यह सेवा यात्रियों के लिए मुफ्त भी रहेगी.
यात्रा का नया अनुभव
इस नई सेवा का उद्देश्य यात्रियों के सफर को और भी बेहतर बनाना है. अब यात्री अपनी उड़ान के दौरान इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं, सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, अपने काम को अपडेट रख सकते हैं, या दोस्तों और परिवार को मैसेज भेज सकते हैं.
एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर, राजेश डोगरा, ने कहा कि, “कनेक्टिविटी आधुनिक यात्रा का एक अहम हिस्सा बन चुकी है. कुछ यात्रियों के लिए यह रियल-टाइम शेयरिंग के आराम और सुविधा के बारे में है, तो कुछ के लिए यह प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने का जरिया है. हमें विश्वास है कि हमारे यात्री इस नई सेवा का फायदा उठाएंगे और एयर इंडिया का बेहतर अनुभव प्राप्त करेंगे.”
कैसे काम करेगी यह सेवा?
यह सुविधा लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन्स (iOS और Android ऑपरेटिंग सिस्टम वाले) जैसे वाई-फाई-इनेबल्ड डिवाइस पर उपलब्ध होगी. यात्री 10,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कई डिवाइस एक साथ कनेक्ट कर सकेंगे. वाई-फाई इस्तेमाल करने के लिए, यात्री को अपने डिवाइस पर वाई-फाई ऑन करना होगा और ‘Air India Wi-Fi’ नेटवर्क से जुड़ना होगा. इसके बाद एयरलाइन के पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां यात्री अपना PNR नंबर और ‘लास्ट नेम’ डालकर इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एयर इंडिया पहले से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर वाई-फाई सेवाएं प्रदान कर रही है. यह सुविधा एयरबस A350, चुनिंदा एयरबस A321neo, और बोइंग 787-9 विमानों पर न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे डेस्टिनेशन की लंबी दूरी की उड़ानों में उपलब्ध है.
अब, घरेलू उड़ानों में इस सुविधा को फ्री में पेश किया जा रहा है, और एयर इंडिया भविष्य में इसे अपने बेड़े के अन्य विमानों में भी विस्तार करने की योजना बना रही है.
Latest Stories

Gold Rate Today: रिटेल में 3200 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक कितने है रेट

ट्रंप टैरिफ पर भारत का पलटवार, स्टील-एल्यूमीनियम पर वसूलेगा जवाबी शुल्क, यूएस को लगेगी चपत

हवाई सफर पर फिर लगा ब्रेक, जम्मू से लेकर अमृतसर तक इंडिगो ने इन 6 शहरों की उड़ानें की रद्द
