Flipkart, Amazon’s festival sale: आज से शुरू हुआ बंपर सेल, स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम तक पर मिल रही हजारों की छूट

Amazon Great Indian Festival Sale और Flipkart Big Billion Days की शुरुआत हो गई है, जहां आपको कई आइटम्स पर हजारों की छूट मिल रही है. यह सेल दोनों कंपनियों के पेड मेंबर्स के लिए आज से लाइव है. इसमें कई बैंकों के कार्ड पर आपको शानदार डिस्काउंट भी मिल रहा है.

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की हुई शुरुआत Image Credit: Getty images

ऑनलाइन खरीदारों के लिए सितंबर का इंतजार हमेशा रहता है, आखिरकार सितंबर आ गया है और इसके साथ ही शुरू हो गई है दुनिया की सबसे बड़ी सेल. Amazon और Flipkart ने अपने फेस्टिवल सेल की शुरुआत आज से कर दी है. दोनों प्लेटफार्म के पेड यूजर्स के लिए यह सेल आज से लाइव है, वहीं Amazon Great Indian Festival Sale और Flipkart Big Billion Days रेगुलर कस्टमर्स के लिए कल यानी 27 सितंबर से शुरू होंगे.

सेल के दौरान दोनों कंपनियां शानदार ऑफर दे रही हैं, जिनमें मोबाइल फोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, किचन के सामान से लेकर कपड़ों तक पर बंपर छूट मिल रही है. इसके अलावा, कुछ बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर विशेष छूट मिल रही है. यहां हम आपको बता रहे हैं Amazon Great Indian Festival Sale और Flipkart Big Billion Days सेल के बारे में.

Amazon Great Indian Festival Sale

Amazon Great Indian Festival Sale 2024 की शुरुआत आज यानी 26 तारीख को रात 12 बजे से प्राइम मेंबर्स के लिए हो चुकी है. रेगुलर यूजर्स के लिए यह सेल 28 सितंबर से शुरू होगी. इस सेल में यदि आपके पास SBI कार्ड है, तो आपको सभी सामानों पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी. Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान आपको शानदार डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप हजारों रुपये बचा सकते हैं.

Flipkart Big Billion Days

Flipkart Big Billion Days 2024 सभी लोगों के लिए 27 सितंबर को लाइव होगा. हालांकि, Flipkart Plus मेंबर्स के लिए यह सेल आज से ही शुरू हो चुकी है. फ्लिपकार्ट, HDFC बैंक के साथ मिलकर शानदार डील्स पेश कर रही है. यदि आपके पास HDFC बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 10 प्रतिशत का शानदार डिस्काउंट मिल जाएगा.

फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें Google Pixel 8, जिसकी कीमत 75,999 रुपये है, लेकिन इस सेल में आपको 40,000 रुपये से कम में मिल रहा है. इसी तरह, Poco X6 Pro 5G भी आपको 20,000 रुपये से कम में मिल जाएगा.