अडानी समूह को आंध्र प्रदेश से झटका, बिजली समझौते की होगी समीक्षा, रद्द हो सकता है सौदा!
अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से लगाए गए आरोपों के बाद अब अडानी समूह को आंध्र प्रदेश सरकार ने झटका दिया है. राज्य सरकार ने 2021-22 में हुए सोलर एनर्जी समझौते की समीक्षा करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सरकार इस समझौते को रद्द किए जाने की संभावनाएं भी तलाश रही है.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश सरकार अडानी समूह के साथ बिजली आपूर्ति सौदे को रद्द करने की संभावना तलाशने के लिए फाइलों की समीक्षा कर रही है. अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अडानी और सात अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि 2021 और 2022 के बीच अज्ञात भारतीय सरकारी अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जताई थी. अमेरिकी अदालत में दर्ज मामले के मुताबिक ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में सोलर एनर्जी आपूर्ति के सौदे हासिल करने के लिए समूह कथित तौर पर रिश्वत देने को राजी हुआ था.
आंध्र प्रदेश में क्यों हुआ एक्शन
अमेरिका में दर्ज मामले के मुताबिक कथित रिश्वत का सबसे बड़ा हिस्सा यानी करीब 22.8 करोड़ डॉलर आंध्र प्रदेश की बिजली कंपनियों से बिजली खरीदने के लिए एक सरकारी अधिकारी को दिया जाना था. हालांकि, अडानी ने आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें निराधार बताया है.
क्या कर रही आंध्र सरकार
आंध्र प्रदेश में फिलहाल एनडीए में शामिल टीडीपी की सरकार है. वहीं, जिस सौदे की समीक्षा की बात की जा रही है, वह सौदा 2021-22 में YSRCP की सरकार के दौरान हुआ था. बहरहाल, आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पय्यावुला केशव ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि राज्य सरकार पिछली सरकार के समय की सभी आंतरिक फाइलों की समीक्षा कर रही है, जिसके दौरान कथित भ्रष्टाचार हुआ था.
आंध्र सरकार ने क्या कहा
आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पय्यावुला केशव का कहना है, “हम यह भी जांच करेंगे कि आगे क्या किया जा सकता है, जैसे कि क्या सौदे को रद्द किए जाने की संभावना हो सकती है. राज्य सरकार इस मुद्दे पर बारीकी से विचार कर रही है.”
ये खबरें भी पढ़ें
Adani Group पर चौतरफा हमलों के बीच GQG का भरोसा बरकरार, भविष्य को लेकर जताया भरोसा
PAN 2.0 को सरकार की मंजूरी, क्या दोबारा करना होगा Apply! कितनी रकम होगी खर्च?
तेलंगाना ने रद्द किया 100 करोड़ का डोनेशन
तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन की तरफ से दिए गए 100 करोड़ रुपये के डोनेशन को रद्द कर दिया है. तेलंगाना सरकार के विशेष मुख्य सचिव उद्योग प्रोत्साहन आयुक्त ने अडानी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. प्रीति अडानी को एक पत्र लिखकर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है.
पत्र में क्या कहा गया
पत्र में कहा गया है कि तेलंगाना सरकार की Young India Skills University की स्थापना के लिए आपकी तरफ से दिए गए 100 करोड़ रुपये के अनुदान के लिए शुक्रिया. लेकिन, फिलहाल तेलंगाना सरकार यह रकम नहीं चाहती है. अडानी फाउंडेशन की तरफ से यह रकम पिछले महीने 18 अक्टूबर को देने का ऐलान किया गया था.
Latest Stories

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई नरमी, चांदी में दिखी मामूली बढ़त, जानें आपके शहर में आज क्या है रेट

785 ऑडिट फर्मों ने FY24 के लिए दाखिल नहीं किया जरूरी रिटर्न, कंपनी एक्ट का उल्लंघन; नवंबर 2023 तक करना था जमा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूर किया DPM 2025, अब रक्षा खरीद प्रक्रिया होगी तेज और इंडस्ट्री को मिलेगी राहत
