Axis Bank Q3 Results: मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर 6489 करोड़ हुआ, इंटरेस्ट मार्जिन फ्लैट; 9 महीनों में स्टैंडअलोन प्रॉफिट 10% घटा

Axis Bank Q3 Results: टैक्स के बाद प्रॉफिट FY26 की सितंबर तिमाही में रिपोर्ट किए गए 5,089.64 करोड़ रुपये की तुलना में 27 फीसदी बढ़ गया, जो फंडिंग लागत पर लगातार दबाव के बावजूद बेहतर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस को दिखाता है. इस तिमाही में बैंक का इंटरेस्ट खर्च भी बढ़ा

तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक के प्रदर्शन में सुधार. Image Credit: Getty image

Axis Bank Q3 Results: देश के दिग्गज प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ने(Q3FY26) में मुनाफे में मामूली सुधार दिखाया, जिसमें स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट पिछले साल इसी अवधि में दर्ज 6,303.77 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर लगभग 3 फीसदी बढ़कर 6,489.57 करोड़ रुपये हो गया. पिछली तिमाही के मुकाबले, मुनाफे में तेजी से रिकवरी हुई. टैक्स के बाद प्रॉफिट FY26 की सितंबर तिमाही में रिपोर्ट किए गए 5,089.64 करोड़ रुपये की तुलना में 27 फीसदी बढ़ गया, जो फंडिंग लागत पर लगातार दबाव के बावजूद बेहतर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस को दिखाता है.

नेट इंटरेस्ट इनकम ग्रोथ

नेट इंटरेस्ट इनकम की ग्रोथ ज्यादा इंटरेस्ट खर्च के कारण धीमी रही, जो पिछले साल के 17,348.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,987.84 करोड़ रुपये हो गया. इस बीच लेंडर की Q3FY26 में इंटरेस्ट इनकम 32,274 करोड़ रुपये रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही के 30,954 करोड़ रुपये से 4.3 फीसदी ज्यादा है. यह बढ़ोतरी उसके लोन बुक में लगातार हो रहे विस्तार के कारण हुई है.

इंटरेस्ट खर्च

इस तिमाही में इंटरेस्ट खर्च भी बढ़ा. एक्सिस बैंक ने डिपॉजिट और लोन पर इंटरेस्ट के तौर पर 17,988 करोड़ रुपये का पेमेंट किया, जो Q3FY25 में रिपोर्ट किए गए 17,348 करोड़ रुपये से लगभग 4% ज़्यादा है, जो ज्यादा डिपॉजिट रेट्स के असर को दिखाता है.

स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट

31 दिसंबर 2025 को खत्म हुए 9 महीनों के लिए, स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 10 फीसदी घटकर 17,385.35 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 19,255.98 करोड़ रुपये था, जिसका मुख्य कारण ज्यादा प्रोविजन था. हालांकि, 9 महीने की अवधि के लिए कुल इनकम 4 फीसदी बढ़कर 1,14,416.44 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,09,912.07 करोड़ रुपये थी.

एसेट क्वालिटी

एसेट क्वालिटी स्थिर रही. 31 दिसंबर 2025 तक ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स 17,166.78 करोड़ रुपये थे, जो ग्रॉस NPA रेश्यो 1.40 फीसदी था, जबकि एक साल पहले यह 1.46 फीसदी था. नेट NPA 5,154.29 करोड़ रुपये था, जिसमें नेट NPA रेश्यो 0.42 फीसदी था, जो दिसंबर 2024 तिमाही में रिपोर्ट किए गए 0.35 फीसदी से अधिक था, लेकिन मोटे तौर पर लगातार स्थिर रहा. बेसल III नियमों के तहत बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 31 दिसंबर 2025 तक 16.55 फीसदी था.

एडवांसेज में इजाफा

बैलेंस शीट के लेवल पर 31 दिसंबर 2025 तक कुल एसेट्स बढ़कर 18,08,479.76 करोड़ रुपये हो गए, जबकि एक साल पहले यह 15,71,793.85 करोड़ रुपये थे, जो लगभग 15 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. एडवांसेज बढ़कर 12,06,704.85 करोड़ रुपये हो गए, जो पहले 10,54,420.29 करोड़ रुपये थे. इसमें लगभग 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि डिपॉजिट बढ़कर 12,59,130.08 करोड़ रुपये हो गए, जो पहले 10,94,349.54 करोड़ रुपये थे, इसमें लगभग 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

शुक्रवार को एक्सिस बैंक के शेयर 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ 1,253.90 रुपये पर बंद हुए.

यह भी पढ़ें: India-EU FTA: यूरोप में ऑफिस खोलने से लेकर डेटा-सिक्योर कंट्री जैसे मिलेंगे बड़े फायदे, भारत के सर्विस सेक्टर को मिलेगा बूम