बजाज फाइनेंस का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा, NBFC ने किया 44 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
Bajaj Finance Q4 Results: इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू Q4FY25 में 17 फीसदी बढ़कर 18,457 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY24 में यह 14,927 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान बजाज फाइनेंस की एसेट मैनेजमेंट में 26 फीसदी की वृद्धि हुई. बजाज फाइनेंस के शेयर मंगलवार के कारोबार में फ्लैट नजर आए.
Bajaj Finance Q4 Results: एनबीएफसी बजाज फाइनेंस लिमिटेड का 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 4,480 करोड़ रुपये हो गया. इसने एक साल पहले की समान अवधि में 3,825 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू Q4FY25 में 17 फीसदी बढ़कर 18,457 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY24 में यह 14,927 करोड़ रुपये था. इसके अलावा बोर्ड ने निवेशकों के लिए 12 रुपये के स्पेशल डिविडेंड और 44 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
नए लोन की बुकिंग में बढ़ोतरी
तिमाही के दौरान बजाज फाइनेंस की एसेट मैनेजमेंट में 26 फीसदी की वृद्धि हुई. इससे लोन की मजबूत डिमांड में मदद मिली. जबकि नए लोन बुकिंग में एक साल पहले की तुलना में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. परिणामों में इसकी सब्सिडियरी कंपनियों, बजाज हाउसिंग फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के कारोबार शामिल हैं.
स्टॉक स्प्लिट
कंपनी ने एक इक्विटी शेयर को दो इक्विटी शेयरों में स्प्लिट करने और 4:1 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की भी घोषणा की. यानी हर एक इक्विटी शेयर के लिए चार बोनस इक्विटी शेयर दिए जाएंगे. कंपनी ने निवेशकों को दिए गए एक प्रेजेंटेशन में कहा कि वित्त वर्ष 25 मिला-जुला साल रहा. वॉल्यूम, एयूएम ग्रोथ, ग्राहक अधिग्रहण, ऑपरेशनल क्षमता और प्री-प्रोविजनिंग प्रॉफिट के मामले में यह साल अच्छा रहा. क्रेडिट लागत में वृद्धि के कारण प्रॉफिट ग्रोथ स्लो रही.
वित्त वर्ष 25 में AUM में 86,046 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, 43.42 मिलियन नए लोन बुक किए गए और 18.18 मिलियन नए ग्राहक जोड़े गए. डिजिटल प्लेटफॉर्म ने 38,642 करोड़ रुपये का कारोबार किया और मैच्योरिटी की स्थिति में पहुंच गया है.
टैक्स एक्सपेंडिचर में कमी
NBFC का नेट इंटरेस्ट इनकम- अर्जित और भुगतान किए गए ब्याज के बीच का अंतर 22 फीसदी बढ़कर 9,807 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने कहा कि उसके टैक्स पोजीशन के री असेसमेंट से पिछले वित्त वर्ष के टैक्स प्रोविजन में 99 करोड़ रुपये की कमी आई और पिछले वर्षों के लिए 249 करोड़ रुपये के टैक्स खर्च में कमी आई.
बजाज फाइनेंस के शेयर मंगलवार के कारोबार में फ्लैट नजर आए और 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 9,105.00 रुपये पर क्लोज हुए.
यह भी पढ़ें: अभी और कितना गिरेगा Suzlon का शेयर? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह… कहा तुरंत करें ये काम