T-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा बांग्लादेश! BCB से 43 गुना अमीर है BCCI, चाहे तो बंद कर दे हुक्का-पानी
T20 वर्ल्ड कप का 10वां एडिशन, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं, 7 फरवरी को शुरू होगा. इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत दौरे से इनकार कर दिया है. आंकड़े बताते हैं कि BCCI की वित्तीय स्थिति BCB के मुकाबले करीब 43 गुना मजबूत है.
Bangladesh India T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने फैसला किया है कि उसकी नेशनल क्रिकेट टीम 2026 ICC T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी. यह फैसला आज दोपहर (4 जनवरी) को 17 बोर्ड डायरेक्टर्स के साथ हुई मीटिंग में लिया गया. इस मामले में पूछे जाने पर, BCB डायरेक्टर खालिद मसूद पायलट ने द बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमने ICC को एक लेटर भेजा है जिसमें रिक्वेस्ट की है कि हमारा मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाए.’
उन्होंने कहा, ‘ अगर वे (भारत) हमारे एक खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो वे हमारी पूरी टीम की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे? इसीलिए हम वहां खेलने नहीं जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि कल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद, BCB के डायरेक्टर्स ने भी कल रात एक ऑनलाइन मीटिंग की, जिसमें ज्यादातर डायरेक्टर्स ने कोई भी कड़ा कदम न उठाने की सलाह दी. हालांकि, अंतरिम सरकार का रुख जानने के बाद, उन्होंने अपना फैसला बदल दिया.
KKR ने मुस्तफिजुर को टीम से बाहर किया
बीते दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद KKR ने मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया, जिसके बाद वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं सामने आई हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच मुस्तफिजुर को टीम से हटाने की मांग उठ रही थी. इसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने शाहरुख खान की IPL टीम KKR को मुस्तफिजुर रहमान को हटाने का निर्देश दिया था.
T20 वर्ल्ड कप का 10वां एडिशन, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं, 7 फरवरी को शुरू होगा. बांग्लादेश का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के साथ होना है. ग्रुप C में शामिल बांग्लादेश डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, इटली और नेपाल के खिलाफ भी खेलेगा. हालांकि, शेड्यूल में अभी कोलकाता में तीन ग्रुप मैच और मुंबई में एक मैच लिस्टेड है, लेकिन BCB ने हाल ही में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए वेन्यू को श्रीलंका में बदलने पर चर्चा की है.
बांग्लादेश बोर्ड से 43 गुना अमीर है BCCI
दुनिया के क्रिकेट बोर्ड्स की आर्थिक ताकत को अगर तराजू पर रखा जाए, तो BCCI और BCB के बीच की खाई चौंकाने वाली है. BCCI जहां करीब ₹21,600 करोड़ यानी लगभग $2.4 बिलियन की वैल्यूएशन के साथ दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की कुल वैल्यू महज ₹495 करोड़ (करीब $55 मिलियन) के आसपास है.
यह भी पढ़ें: ड्रग्स, दबदबा और चीन के वर्चस्व का खेल! वेनेजुएला के बाद क्यूबा और कोलंबिया को आंखें क्यों तरेर रहा अमेरिका
साफ है कि आर्थिक हैसियत के मामले में BCCI, BCB से करीब 43 गुना मजबूत है. भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता, IPL जैसे मेगा लीग से होने वाली अरबों की कमाई, ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और स्पॉन्सरशिप ने BCCI को मजबूत फाइनेंशियल कुशन दिया है. इसके उलट, BCB की कमाई सीमित इंटरनेशनल मैचों, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और घरेलू टिकट बिक्री पर निर्भर है. अगर बड़े टूर्स, रेवेन्यू शेयरिंग या ICC से मिलने वाली आय में जरा भी रुकावट आए, तो BCB की आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ सकता है और बोर्ड के लिए संचालन तक मुश्किल हो सकता है.
Latest Stories
अब EV की बैटरियों को मिलेगा आधार जैसा यूनिक नंबर, सरकार लाएगी नई पॉलिसी, जानें क्यों पड़ी जरूरत
श्रद्धालुओं को बड़ी राहत! रोपवे के बाद अब केदारनाथ मार्ग पर सुरंग की तैयारी, 48 दिनों में ₹300 करोड़ की हुई कमाई
संजय दत्त बने ₹1000 करोड़ क्लब की चाबी, जहां दिखे वहां टूटा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड; गजब कनेक्शन
