
अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, दशहरा से दिवाली तक कब-कब रहेंगी छुट्टियां, जानें पूरी खबर!
अक्टूबर 2025 का त्योहारों का मौसम आने वाला है और इस साल कई बैंक छुट्टियां पड़ रही हैं. गांधी जयंती, दशहरा, करवा चौथ, और दिवाली जैसे त्योहारों पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपके पास बैंक में कोई जरूरी काम है, जैसे खाता अपडेट करना, चेक जमा करना, लोन या अन्य वित्तीय काम निपटाना, तो आपको RBI की छुट्टियों की सूची (RBI Holiday List) पहले से चेक कर लेनी चाहिए. इससे आप अचानक परेशानी में नहीं फसेंगे और अपना काम समय पर पूरा कर पाएंगे. भारत में हर राज्य में त्योहारों के कारण बैंक छुट्टियां अलग-अलग होती हैं, इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी शाखा के अनुसार पहले से प्लान करें. त्योहारों के दौरान बैंक बंद होने की वजह से लंबी लाइनें या लेट ट्रांजेक्शन जैसी समस्याएं भी आ सकती हैं. समय पर तैयारी और छुट्टियों की जानकारी आपको बिना किसी रुकावट के बैंक का काम पूरा करने में मदद करेगी.