
RBI MPC Meeting: निवेशकों के लिए नए फायदे और लोन रूल्स
Reserve Bank of India (RBI) ने हाल ही में हुई MPC बैठक में निवेशकों और बाजार के लिए कुछ बड़े फैसले किए हैं. सबसे बड़ी खबर यह है कि अब Loan Against Shares (LAF) की लिमिट बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी गई है. इसका मतलब यह है कि निवेशक अपनी शेयर होल्डिंग के खिलाफ पहले से ज्यादा फंड उधार ले सकते हैं. इसके अलावा, IPO फाइनेंसिंग लोन की लिमिट भी बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रति निवेशक कर दी गई है, जिससे नए और छोटे निवेशकों के लिए शेयर बाजार में प्रवेश आसान हो जाएगा. RBI ने साल 2025 में कुल मिलाकर रेपो रेट 1 फीसदी कम कर दिया है और अक्टूबर पॉलिसी में गवर्नर संजय मल्होत्रा ने यह स्पष्ट किया कि RBI का रुख फिलहाल न्यूट्रल रहेगा. यह नीति निवेशकों और ट्रेडर्स दोनों के लिए सहायक होगी, क्योंकि इससे बाजार में फंडिंग लेने की सुविधा बढ़ेगी और निवेश करने के अवसर बढ़ेंगे. कुल मिलाकर, ये कदम निवेशकों के लिए दिवाली जैसा तोहफा साबित हो सकते हैं.
More Videos

अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, दशहरा से दिवाली तक कब-कब रहेंगी छुट्टियां, जानें पूरी खबर!

UPI रहेगा मुफ्त, RBI गवर्नर मल्होत्रा ने दी पुष्टि, Paytm शेयर में तेजी

11 साल बाद RBI ने रोकी डॉलर की खरीद, क्या RBI की रणनीति बदल देगी करेंसी मार्केट का खेल?
