BEL को इंडियन आर्मी से मिला ₹1640 करोड़ का ऑर्डर, एडवांस रडार बनाएगी कंपनी; सोमवार को दिखेगा असर!

डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को भारतीय सेना से 1640 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ‘एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार (Atulya)’ की सप्लाई के लिए है. लगातार ऑर्डर मिलने से BEL के शेयरों में बीते 6 महीनों में 50% से ज्यादा की तेजी देखी गई है.

डिफेंस स्टॉक में आई तेजी Image Credit: @canva/money9live

BEL Receives Radar Order from Indian Army: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को भारतीय सेना से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कुल 1640 करोड़ रुपये का है और इसमें सेना के लिए एडवांस एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार (Atulya) तैयार किए जाएंगे. यह जानकारी कंपनी ने खुद स्टॉक एक्सचेंज (NSE और BSE) को शुक्रवार, 25 जुलाई को दी.

क्या होता है ‘Atulya’ एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार?

यह एक नई तकनीक वाला रडार सिस्टम है जो दुश्मन के हवाई हमलों को पहचानने, ट्रैक करने और जवाब देने की क्षमता रखता है. यह सिस्टम सेना की हवाई सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा. BEL इस सिस्टम को भारत में ही बना रही है, जो ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन की दिशा में एक अहम कदम है. मालूम हो कि बीईएल को सरकार की ओर से यह पहला ऑर्डर नहीं मिला है. इससे पहले भी कई सरकारी ऑर्डर कंपनी ने प्राप्त किया है.

लगातार मिल रहे हैं BEL को ऑर्डर

कंपनी को जुलाई 2025 में अब तक कुल 563 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं. यह ऑर्डर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स और इक्विपमेंट्स की सप्लाई के लिए मिले हैं. इससे पहले 20 जून 2025 को 585 करोड़ रुपये के ऑर्डर की जानकारी दी गई थी. 30 जून 2025 को फिर से 528 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर घोषित किए गए. समय-समय पर कंपनी को मिले इन ऑर्डर्स में आखिर क्या-क्या शामिल है. आइए बताते हैं-

फोटो क्रेडिट- @NSE
  • कम्युनिकेशन इक्विपमेंट
  • इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम
  • सैटकॉम इंटरसेप्शन सिस्टम
  • जैमर, टारगेट एक्विजिशन सिस्टम, मिसाइल कंट्रोल यूनिट्स
  • सेना के लिए रडार, कंट्रोल सेंटर्स और स्पेयर पार्ट्स

इससे साफ है कि BEL अब सिर्फ रडार बनाने वाली कंपनी नहीं रही, बल्कि वह सेना के लिए एक पूरा डिजिटल और कम्युनिकेशन इकोसिस्टम तैयार कर रही है.

शेयर बाजार में कैसा रहा BEL का प्रदर्शन?

ऑर्डर की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में BEL के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिली. कंपनी के शेयर 0.74 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 395.20 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने में 5.60 फीसदी टूट चुके हैं. जबकि 6 महीने के दौरान शेयरों के भाव में 50 फीसदी तक की बढ़त आई है. वहीं 1 साल के दौरान शेयर का भाव 32.84 फीसदी तक चढ़ा है. ऐसे में कयाल लगाए जा रहे हैं कि सोमवार, 28 जुलाई को कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है.

ये भी पढ़ें- क्या है Ullu Coin? OTT बैन के बीच फंसा निवेश या डूब जाएगा लोगों का पैसा? जानें सभी सवालों के जवाब