Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत रही स्थित; जानें क्या है नया भाव

सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 500 रुपये गिरकर 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वैश्विक व्यापार तनावों में कमी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती इस गिरावट की बड़ी वजह रही.

सोने के दाम में गिरावट Image Credit: money9

Gold Price Fall: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार, 25 जुलाई को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, सोने का भाव 500 रुपये घटकर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना अब 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. यह लगातार दूसरा दिन है जब सोने की कीमतों में गिरावट आई है. गुरुवार को सोना 99,620 रुपये पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये सस्ता होकर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो कि पिछले दिन 99,250 रुपये पर बंद हुआ था.

गिरावट की वजह क्या है?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सुमिल गांधी के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर की मजबूती, अमेरिका के मजबूत जॉब डेटा और फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं कम होने से सोने की कीमतों पर दबाव बना है. इसके अलावा, अमेरिका और जापान के बीच व्यापार समझौता हो चुका है और यूरोपीय यूनियन के साथ भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. इसके साथ ही भारत, मैक्सिको और ब्राजील के साथ भी व्यापारिक समझौते की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे सोने की सेफ-हेवन डिमांड (सुरक्षित निवेश) में कमी आई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. स्पॉट गोल्ड की कीमत $20.72 गिरकर $3,347.94 प्रति औंस रही, जो कि 0.62 फीसदी की गिरावट है. वहीं, चांदी की कीमतें लगभग स्थिर रही और 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट सिल्वर $38.92 प्रति औंस पर 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थी. एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, “ट्रेड डील की संभावनाओं के चलते सोने की सेफ-हेवन अपील कम हुई है. आने वाले हफ्ते में फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर होने वाला फैसला सोने की कीमतों की दिशा तय करेगा.”

ये भी पढ़ें- क्या है Ullu Coin? OTT बैन के बीच बचा निवेश या डूब जाएगा लोगों का पैसा? जानें सभी सवालों के जवाब