सरकार बेच रही है 30 रुपये किलो आटा, 30 रुपये किलो चावल; यहां से करें खरीदारी

Bharat Brand Phase 2 Launch: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा यह कोशिश तब तक जारी रहेगी जब तक आवंटित स्टॉक खत्म नहीं हो जाता. अगर ज्यादा स्टॉक की जरूरत पड़ी, तो हमारे पास पर्याप्त स्टॉक है.

सरकार बेच रही है 30 रुपये किलो आटा, 30 रुपये किलो चावल; यहां से करें खरीदारी Image Credit: Raj K Raj/HT via Getty Images

महंगाई की मार से कुछ हद तक राहत देने के लिए सरकार ने मंगलवार को ‘भारत’ ब्रांड (Bharat Brand) के तहत गेहूं का आटा और चावल को सब्सिडी दरों पर बेचने के लिए फेज-II लॉन्च किया है.

अब गेहूं का आटा ₹30 प्रति किलोग्राम और चावल ₹34 प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलो और 10 किलो के पैकेट में मिलेगा. ये पैकेट सहकारी संस्थाओं जैसे एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेचे जाएंगे.

खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इन सहकारी संस्थाओं की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि “यह लोगों को राहत देने के लिए एक अस्थायी प्रयास है.”

कब तक जारी रहेगी बिक्री?

सरकार ने इस फेज-II के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) से 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल आवंटित किया है.

मंत्री ने कहा, “यह कोशिश तब तक जारी रहेगी जब तक आवंटित स्टॉक खत्म नहीं हो जाता. अगर ज्यादा स्टॉक की जरूरत पड़ी, तो हमारे पास पर्याप्त स्टॉक है और हम फिर से आवंटन करेंगे.”

‘सरकार का उद्देश्य बिजनेस करना नहीं’

गेहूं का आटा 5 किलो और 10 किलो के पैक में ₹30 प्रति किलोग्राम पर मिलेगा, जबकि चावल ₹34 प्रति किलोग्राम पर बेचा जाएगा. फेज-I में ये दरें ₹27.5 और ₹29 प्रति किलोग्राम थीं.

पहले चरण में चावल की कम बिक्री पर प्रतिक्रिया देते हुए, जोशी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बिजनेस करना नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारा मकसद लोगों को राहत देना और बाजार में कीमतों को नियंत्रित करना है.” जोशी ने यह भी कहा कि यदि मांग होगी तो छोटे पैक के ऑप्शन पर भी विचार करेंगे.

बता दें, पिछला चरण, जो अक्टूबर 2023 से 30 जून 2024 तक चला, उसमें 15.20 लाख टन गेहूं का आटा और 14.58 लाख टन चावल बांटा गया था.

Latest Stories

‘Hello Trump’ हमारे अमेरिकी कस्टमर को नहीं है टैरिफ से प्रॉब्लम, हम शिपमेंट के लिए तैयार हैं; इस CEO ने कर दिया बड़ा ऐलान

अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत बना यूक्रेन का सबसे बड़ा डीजल सप्लायर, ट्रंप से 50% शुल्क झेलते हुए जारी रखा निर्यात

कैसे बना एक साधारण लड़का निवेश का जादूगर, 95वें जन्मदिन पर जानिए वॉरेन बफेट के 8 गोल्डन रूल्स

पीएम मोदी पहुंचे चीन… तियानजिन एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, SCO समिट में लेंगे भाग

भारत और चीन के बीच कितना बड़ा है व्यापार, सबसे अधिक क्या आयात करता है इंडिया? जानें- ट्रेड डेफिसिट

मेक इन इंडिया का जोर, सितंबर में वायु सेना में शामिल होंगे पहले दो तेजस मार्क 1A जेट, IAF का बेड़ा होगा और मजबूत