चांदी से भी आगे निकला Bitcoin, हुआ 90 हजारी, निवेश से पहले जान लें रिस्क
Bitcoin एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, एक्सपर्ट कह रहे हैं कि ये 1 लाख डॉलर को भी जल्द पार कर जाएगा. लेकिन बिटकॉइन में निवेश कितना सेफ है? इसमें क्या जोखिम हैं? चलिए बताते हैं....
इस समय क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. बिटकॉइन का मार्केट कैप सिल्वर को पछाड़ कर 8वीं सबसे बड़ी एसेट बन गई है. इसका मार्केट कैप 1.752 लाख करोड़ डॉलर का हो गया है जबकि सिल्वर का 1.726 लाख करोड़ डॉलर है. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही बिटकॉइन लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है, पहले यह 75000 डॉलर के पार गया, फिर 80000 डॉलर और 12 नवंबर को यह ट्रेडिंग के दौरान यह 90000 डॉलर को भी पार कर चुका है. अगर इसका तगड़ा मुनाफा आपको भी निवेश के लिए उत्साहित कर रहा है तो जान लीजिए कि इस तगड़े मुनाफे के साथ बड़ा रिस्क भी जुड़ा है. चलिए इसी पर बात करते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं तो वे अमेरिका को इस प्लेनेट का क्रिप्टो कैपिटल बना देंगे. बस इसी के बाद से सभी को क्रिप्टो और खासकर बिटकॉइन में निवेशतों को इंट्रेस्ट फिर जागा और यह तेजी से बढ़ता चला गया.
बता दें कि पिछले साल के मुताबिक बिटकॉइन की कीमत में 127% का उछाल आया है, यह 36,000 डॉलर पर था. पिछले एक साल में अमेरिका के शेयर बाजार Dow Jones 30.3% उछल चुका है और Nifty 50 में 11.11% बढ़ोतरी दर्ज हुई.
बिटकॉइन से जुड़े रिस्क
भारत में बड़े स्तर पर बिटकॉइन को लेकर क्रेज नहीं है, क्योंकि सरकार और रिजर्व बैंक इसके सख्त खिलाफ हैं. सरकार क्रिप्टो को लेकर पॉजिटिव नहीं है ऐसे में बिटकॉइन को लेकर जोखिम यहीं से बढ़ना शुरू हो जाता है.
एक्सपर्ट आमतौर पर कहते हैं जब आपकी रिस्क लेने की क्षमता बहुत अधिक हो तभी बिटकॉइन में निवेश के बारे विचार करें. अब भले ही एक्सपर्ट मानते हैं कि बटकॉइन जल्द ही 1 लाख डॉलर को पार कर जाएगा लेकिन फिर भी भारतीय निवेशकों को सावधान रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो के नाम पर दो भाइयों से ठगे 1 करोड़, एक ही परिवार के 19 लोगों पर FIR
दो बड़ी चिंता
बिटकॉइन जैसे क्रिप्टो में निवेश को लेकर दो तरह की चिंता है. एक तो भारत का टैक्सेशन सिस्टम क्रिप्टो के लिए ठीक नहीं है और दूसरा क्रिप्टो एक्सचेंज का हैक होना.
- क्रिप्टो पर होने वाले मुनाफे पर सीधा 30% टैक्स वसूला जाता है. यह इनकम टैक्स स्लैब से भी ज्यादा है. इसके अलावा क्रिप्टो के ट्रांसफर पर 1% टीडीएस भी कटता है.
- यही नहीं शेयर्स और म्यूचुअल फंड की तरह आप क्रिप्टो में अपने नुकसान को प्रॉफिट से एडजस्ट नहीं कर सकते. मान लीजिए आपको बिटकॉइन में 10 हजार का मुनाफा हुआ और दूसरे क्रिप्टो ईथीरियम में 2 हजार का नुकसान हुआ तो ऐसा नहीं है कि आप मुनाफे से नुकसान को हटा कर केवल 8 हजार पर टैक्स देंगे, आपको पूरे मुनाफे पर ही टैक्स देना पड़ता है.
- इसके साथ ही आप क्रिप्टो में हुए नुकसान अगले साल कैरी फॉर्वर्ड कर मुनाफे से एडजस्ट नहीं कर सकते.
इसके अलावा हाल ही में क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के डेटा की हैकिंग के बारे में तो आपको पता ही होगा. इससे समझ आता है कि इसमें काफी ज्यादा रिस्क है, डेटा हैक होने पर इससे जुड़ा कोई नियम भारत में नहीं है. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो सुनवाई के लिए आप कहीं नहीं जा पाएंगे.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव क्रिप्टो (बिटकॉइन) में निवेश की सलाह नहीं देता है. अगर आप ऐसा कोई निवेश करना चाहते हैं तो सर्टिफाइड फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.