जुलाई 2025 में इतना बढ़ सकता है DA? आंकड़े दे रहे हैं ये संकेत

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई में एक अहम फैसले का इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के इस अंतिम चरण में जो संकेत मिल रहे हैं, वे उत्साहित करने वाले हैं. आंकड़े भी कुछ इशारा कर रहे हैं. पर असली सवाल ये है कि क्या इस बार DA में बड़ा बदलाव होगा?

7वें वेतन आयोग की आखिरी सौगात? Image Credit: FreePik

July 2025 DA Hike: जनवरी-जून 2025 सत्र में महज 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ जब केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 55 फीसदी तक पहुंचाया, तब लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद नहीं थी कि इतने कम बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा. यह बीते साढ़े छह सालों (लगभग 78 महीनों) में सबसे कम वृद्धि थी. लेकिन अब निगाहें जुलाई-दिसंबर 2025 के DA संशोधन पर टिकी हैं, जहां उम्मीदें हैं कि यह बढ़ोतरी कहीं ज्यादा होगी.

आखिरी DA संशोधन 7वें वेतन आयोग के तहत

जुलाई 2025 का DA संशोधन 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के कार्यकाल का आखिरी प्रस्तावित संशोधन होगा, क्योंकि आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. इसके बाद 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने की संभावना है, हालांकि मौजूदा प्रगति को देखते हुए यह जनवरी 2026 से लागू होता नजर नहीं आ रहा.

DA की गणना मुख्य रूप से अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीनों के औसत पर आधारित होती है. मार्च 2025 में लेबर ब्यूरो द्वारा जारी CPI-IW डेटा ने कर्मचारियों और पेंशनर्स की उम्मीदों को बल दिया है. मार्च में सूचकांक 0.2 अंक बढ़कर 143.0 पर पहुंच गया, जो जनवरी के 143.2 से थोड़ा नीचे है लेकिन फरवरी के मुकाबले सुधार की दिशा में संकेत देता है. इससे पहले नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक लगातार गिरावट देखी गई थी.

खास बात यह रही कि खाद्य वस्तुओं की महंगाई नियंत्रण में रही, जिससे CPI-IW में मामूली सुधार हुआ. मार्च में साल-दर-साल महंगाई दर 2.95 फीसदी रही, जो फरवरी से थोड़ी अधिक थी.

DA गणना का फॉर्मूला और अनुमान

7वें वेतन आयोग के अनुसार DA की गणना का फार्मूला है:
DA (%) = [(पिछले 12 महीनों का CPI-IW औसत) – 261.42] ÷ 261.42 × 100

यहां 261.42 बेस इंडेक्स वैल्यू है. मार्च 2025 तक उपलब्ध औसत के आधार पर DA का अनुमानित आंकड़ा 57.06% पहुंच गया है. अगर अप्रैल, मई और जून 2025 के आंकड़े स्थिर या थोड़े बेहतर रहते हैं तो यह औसत 57.86% तक जा सकता है.

अगर औसत 57.50% से ऊपर रहा, तो DA 58 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है, वरना 57 फीसदी पर ही रह सकता है. यानी, जुलाई 2025 में 2 या 3 फीसदी की बढ़त तय मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: कौन-कौन ले सकता है जॉइंट लोन, टैक्स में मिलेगी डबल छूट! जानें कैसे मिलेगा लाखों का फायदा

अंतिम फैसला CPI-IW के अगले आंकड़ों पर निर्भर

अप्रैल, मई और जून 2025 के CPI-IW आंकड़े DA में संभावित वृद्धि की दिशा तय करेंगे. इन आंकड़ों के आने के बाद सरकार जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में नया महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) घोषित करेगी.

अगर CPI-IW में मामूली बढ़ोतरी का यह सिलसिला जारी रहता है, तो सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई में पिछली बार से बड़ा तोहफा दे सकती है. इसके साथ ही 7वें वेतन आयोग के कार्यकाल का अंतिम DA संशोधन एक संतोषजनक विदाई बन सकता है.