
Buy Now, Pay Later पर संकट! फिनटेक स्टार्टअप Simpl पर RBI का एक्शन, पेमेंट ऑपरेशंस बंद करने का आदेश
अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग में Buy Now, Pay Later (BNPL) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. BNPL एक ऐसा तरीका है, जिसमें ग्राहक बिना तुरंत पैसा दिए सामान खरीद सकते हैं और बाद में भुगतान कर सकते हैं. इसी बिजनेस मॉडल पर काम करने वाली बेंगलुरु स्थित कंपनी Simpl को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा झटका दिया है. RBI ने आदेश दिया है कि Simpl तुरंत अपने पेमेंट ऑपरेशंस बंद करे. दरअसल, कंपनी बिना RBI की अनुमति के पेमेंट सिस्टम चला रही थी, जो कि Payment and Settlement Systems Act, 2007 के नियमों के खिलाफ है. इस कानून के तहत कोई भी कंपनी बिना केंद्रीय बैंक की मंजूरी के पेमेंट सिस्टम नहीं चला सकती. गौरतलब है कि Simpl इस समय 26,000 से ज्यादा व्यापारियों के साथ काम कर रही थी और ग्राहकों को चेकआउट पर पेमेंट टालने का विकल्प देती थी. अब RBI के आदेश के बाद कंपनी को अपने सभी पेमेंट ऑपरेशंस रोकने होंगे.
More Videos

क्या बिकना बंद हो जाएगी बुखार की दवाई? फार्मा पर 100% टैरिफ का भारत पर क्या पड़ेगा असर?

Forex Reserve Update: RBI ने 11 साल बाद डॉलर खरीदना रोका, रुपये पर बढ़ा दबाव

RBI Meeting: क्या दिवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा? जानें एक्सपर्ट्स की राय
