
Forex Reserve Update: RBI ने 11 साल बाद डॉलर खरीदना रोका, रुपये पर बढ़ा दबाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2025 में बड़ा कदम उठाते हुए 11 साल में पहली बार कोई डॉलर नहीं खरीदा. उल्टा, RBI को 2.54 बिलियन डॉलर बेचना पड़ा ताकि रुपये की गिरावट रोकी जा सके. इस वजह से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 688.87 अरब डॉलर पर आ गया है. जुलाई महीने में रुपया 2.23 फीसदी टूटा, जो इस साल का सबसे बड़ा मासिक गिरावट है. डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा. महंगाई बढ़ सकती है क्योंकि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और दूसरी आयातित चीजें महंगी होंगी.
जानकारों का मानना है कि अगर रुपया और कमजोर होता है तो RBI को आगे भी डॉलर बेचकर स्थिति संभालनी पड़ सकती है. हालांकि, बार-बार डॉलर बेचने से फॉरेक्स रिजर्व पर दबाव बढ़ेगा. इसका असर भारत की आर्थिक स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के भरोसे पर भी पड़ सकता है. आइए जानते हैं पूरी जानकारी वीडियों के माध्यम से आसान भाषा में.
More Videos

RBI Meeting: क्या दिवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा? जानें एक्सपर्ट्स की राय

सोने और चांदी ने दिया शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न! बावजूद इसके क्यों न करें खरीदारी?

भारत की बड़ी कंपनियों पर कानूनी खर्च का बोझ, FY25 में ₹62,000 करोड़ से अधिक
