कौन है हेड मास्टर का वो लड़का, जिसने अमेरिका में ला दी सुनामी, ट्रंप भी डरे
Liang Wenfeng ने सिर्फ 46 करोड़ रुपये (5.6 मिलियन डॉलर) में OpenAI और Meta जैसी कंपनियों के स्तर का AI मॉडल DeepSeek-R1 डेवलप करके सबको चौंका दिया है. एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले Liang Wenfeng ने सिलिकॉन वैली के बड़े-बड़े टेक जाइंट्स को हैरान कर दिया है.

Deepseek Founder: चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक नई ताकत के रूप में उभरने के साथ सिलिकॉन वैली को चौंका दिया है. जहां OpenAI और Meta जैसी कंपनियों ने AI मॉडल डेवलप करने में लगभग 500 करोड़ रुपये (60 मिलियन डॉलर) खर्च किए, वहीं DeepSeek-R1 को केवल 46 करोड़ रुपये (5.6 मिलियन डॉलर) में विकसित किया गया है. इस उपलब्धि के पीछे चीन के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के बेटे लियांग वेनफेंग हैं.
उनकी सोच ने डीपसीक को एआई इनोवेशन के मामले में सबसे आगे ला खड़ा किया है. ओपन-सोर्स मॉडल DeepSeek-R1 के साथ, लियांग की कंपनी ने बहुत कम लागत में OpenAI के समान परफॉर्मेंस करके दुनिया को चौंका दिया है. इसको लेकर ट्रंप का बयान भी आया. उन्होंने कहा कि चीनी कंपनी डीपसीक का आना हमारे बिजनेस के लिए बड़ी चेतावनी है. हमें इससे आगे निकलने के लिए कॉम्पटीशन पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा.
कौन हैं लियांग वेनफेंग
लियांग वेनफेंग का जन्म 1985 में झांजियांग, ग्वांगडोंग में हुआ था. साधारण पृष्ठभूमि के इस लड़के ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन ग्लोबल टेक जाइंट को चुनौती देगा. एक स्कूल शिक्षक के बेटे, लियांग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विशेषज्ञता हासिल की और इसे कम लागत में उपलब्ध कराकर सबको चौंका दिया. उन्होंने झेजियांग विश्वविद्यालय से 2007 में इलेक्ट्रॉनिक इन्फॉर्मेशन इंजीनियरिंग में स्नातक और 2010 में इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की.
स्नातक होने के बाद, लियांग ने कई कंपनियों की स्थापना की, जो एआई को क्वांटिटेटिव ट्रेडिंग के साथ एकीकृत करती हैं. 2013 में हांग्जो याकेबी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और 2015 में झेजियांग जियुझांग एसेट मैनेजमेंट का गठन किया.
2019 में उन्होंने High-Flyer AI की शुरुआत की, जो 10 बिलियन युआन से अधिक की एसेट को मैनेज करती है. बाद में, 2023 में उन्होंने डीपसीक की स्थापना की. कुछ ही सालों में उनकी कंपनी ने 6 मिलियन डॉलर की लागत में एक शीर्ष स्तरीय एआई मॉडल पेश किया.
यह भी पढ़ें: Apple स्टोर पर पॉपुलर होते ही चीन के AI ऐप पर ताबड़तोड़ साइबर अटैक, DeepSeek ने उठाया ये कदम
ओपेननेस और अफोर्डबिलिटी
DeepSeek-R1 की उपलब्धता ने ग्लोबल यूजर्स, खासकर स्मॉल और मीडियम साइज्ड एंटरप्राइजेज (एसएमई) को आकर्षित किया है. इसका खुलापन और किफायती मॉडल इसे सबसे अलग बनाते हैं. एक इंटरव्यू में लियांग ने कहा, “हमारा लक्ष्य बाजार में उथल-पुथल मचाना नहीं था. हमने बस एआई को अत्यधिक प्रॉफिट मार्जिन के बिना एक्सेसिबल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया.”
इस बोल्ड कदम ने प्राइस वॉर को बढ़ावा दिया, जिससे बाइटडांस, अलीबाबा और टेनसेंट जैसी चीनी टेक कंपनियों को भी अपनी कीमतें कम करनी पड़ीं. जहां चीनी फर्में पारंपरिक रूप से पश्चिमी मॉडल को फॉलो करती थीं, लियांग वेनफेंग इस ढांचे को तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं.
Latest Stories

TATA और अशोक लेलैंड को टक्कर देगी महिंद्रा, 555 करोड़ में खरीदेगी SML इसुजु की 58.96 फीसदी हिस्सेदारी

बंद हो रही है Zomato? CEO दीपिंदर गोयल ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्या है सच

कौन है असली बादशाह? IPO से पहले जान लें Ather Energy vs Ola Electric के पाई-पाई का हिसाब
