कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ओला के सीईओ की फिर उड़ाई धज्जियां, इस बार साधा ये निशाना
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने दोबारा ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने निशाना साधा है. इस बार उन्होंने कंपनी के रिफंड देने पर चुप्पी साधने को लेकर हमला बोला. इस सिलसिले में उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया है.

कॉमेडियन कुणाल कामरा और ओला सीईओ भाविश अग्रवाल के बीच छिड़ी जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है. कॉमेडियन ने दोबारा ओला सीईओ को आड़े हाथ लेते हुए उन पर निशाना साधा है. कुणाल कामरा ने ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने या रिफंड जारी करने की योजना का खुलासा न करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक की फिर से आलोचना की है. इतना ही उन्होंने ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे एक सार्वजनिक योजना पेश करें, जिसमें उन्हें नौकरी देने की बात न हो.
कुणाल कॉमरा ने यह कटाक्ष अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर किया. उन्होंने पहले तो रिफंड के बारे में कोई प्लान न होने के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने लिखा, “मैं बस इतना कर सकता हूं कि @bhash को बता दूं कि उन्हें एक सार्वजनिक योजना पेश करनी है, जिसमें मुझे नौकरी देने की बात न हो।” बता दें इससे पहले भी सोशल मीडिया पर भाविश अग्रवाल और कुणाल कामरा भिड़ चुके हैं. दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब कॉमेडियन ने ओला के एक शोरूम के बाहर की तस्वीर पोस्ट करते हुए इसकी खराब सर्विस को लेकर कमेंट किया था. जिससे भाविश अग्रवाल काफी भड़क गए थे. इसके जवाब में उन्होंने कुणाल कामरा पर निजी कमेंट करते हुए उन्हें एक असफल कॉमेडियन करार दिया था.
रिफंड पॉलिसी पर उठाए थे सवाल
कुणाल कामरा ने पहले छिड़ी जुबानी जंग में भाविश अग्रवाल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और कंपनी की रिफंड पॉलिसी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने लिखा था, क्या आप उन सभी को पूरा रिफंड दे सकते हैं जो अपना ओला ईवी वापस करना चाहते हैं और जिन्होंने इसे पिछले 4 महीनों में खरीदा है. मुझे आपके पैसे की ज़रूरत नहीं है, लोग अपने कार्यस्थल पर नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें आपकी जवाबदेही की ज़रूरत है. अपने ग्राहकों को बताएं कि क्या आप वाकई उनकी परवाह करते हैं?” इतना ही नहीं उन्होंने ग्राहकों के प्रति ओला के सीईओ की लापरवाही पर भी सवालिया निशान खड़े किए थे. उन्होंने लिखा था कि यह बहुत शर्मनाक, मैं सिर्फ़ कल्पना कर सकता हूं कि कस्टमर सर्विस व्यक्तियों के साथ कितना बुरा व्यवहार करती होगी, अगर शीर्ष प्रबंधन आलोचना पर इस तरह से प्रतिक्रिया देता है.
Latest Stories

कौन है Indira IVF का मालिक, जिसने खड़ा कर दिया मेगा बाजार, जानें क्यों होता है लाखों का खर्च

डॉट Pi डोमेन हो रहा है नीलाम, 200000 लोगों ने लगाई बोली, जानें अब क्या होगा

TV9 नेटवर्क के WITT समारोह में PM मोदी करेंगे शिरकत, बिजनेस से लेकर विकसित भारत की करेंगे बात
