Champions Trophy 2025: इंडिया-पाकिस्तान मैच के लिए एड स्लॉट की होड़, 10 सेकंड के लिए ₹50 लाख तक का दांव
रविवार को दुबई में होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच बड़े ब्रांड्स के लिए भी बेहद खास बन गया है. सिर्फ 10 सेकंड के विज्ञापन स्लॉट की कीमत 50 लाख रुपये तक पहुंच गई है, जो बाकी मैचों की तुलना में 100% अधिक है.

India-Pakistan Match 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. लेकिन अब सबकी नजरें रविवार को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच ( India-Pakistan Match) पर टिकी हैं. यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं, बल्कि बड़े ब्रांड्स के लिए भी बेहद खास बन गया है. सिर्फ 10 सेकंड के विज्ञापन स्लॉट के लिए 50 लाख रुपये तक की कीमत लगाई जा रही है, यह कीमत बाकी मैचों की तुलना में 100 फीसदी अधिक है.
कोका-कोला, मदर डेयरी और रेडबेरेल जैसे दिग्गज ब्रांड्स इस मौके के लिए नए कैम्पेन के साथ उतर रहे हैं.
ब्रांड्स की खास तैयारियां
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इस अवसर पर कोका-कोला अपने नए कैम्पेन के साथ इस दिन एक इंटरैक्टिव “हाफटाइम” एक्सपीरियंस लॉन्च करने जा रही है. रेडबेरेल ‘MakeItBlue’ नाम से नया कैम्पेन ला रहा है, जिसमें प्रीमियम सीटिंग, मुफ्त गॉरमेट फूड और वीआईपी लॉन्ज एक्सेस जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं मदर डेयरी ने भी इस बड़े मौके के लिए खास स्ट्रैटजी बनाई है, जिससे वह लाखों दर्शकों तक अपनी पहुंच बना सके.
यहां देखे भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच (Where to watch india pakistan live match )
23 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का भारतीयों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में, मैच का लुत्फ उठाने के लिए आप,
TV पर- टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखा जा सकता है.
OTT प्लेटफॉर्म पर- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं.
Champions Trophy 2025 live Streaming in India
भारतीय टीम के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में प्रसारित किए जाएंगे. वहीं, जियो सिनेमा पर डिजिटल स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. दर्शक इन मैचों का आनंद अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में उठा सकते हैं.
क्यों खास है यह मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला यह मैच सबसे देखे जाने वाला है और इससे चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा. वहीं ग्रुपएम मीडिया एजेंसी के सीईओ नवीन खेमका ने ईटी को बताया कि के अनुसार, “यह मैच टूर्नामेंट के लिए गेम-चेंजर साबित होगा.
इसे भी पढ़ें- Tata Motors Offer: Tesla की एंट्री के बीच Tata का बड़ा ऑफर, इलेक्ट्रिक कारों पर 50,000 तक छूट
क्रिकेट के बहाने ब्रांड्स की जंग
ऐसे में लगता है कि, भारत-पाकिस्तान मुकाबला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ब्रांड्स के लिए भी बड़ा मार्केटिंग प्लेटफॉर्म बन गया है. जहां हर कोई इस मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहता है.
इसे भी पढ़े- बुढ़ापे का सहारा बनेगी LIC की यह पेंशन स्कीम, जानें कितना करना होगा निवेश
Latest Stories

13 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल करेंगी दिग्गज IT कंपनियां, AI और कास्ट कटिंग पर फोकस; मेगा डील्स से बढ़ीं उम्मीद

सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर इस निवेशक ने साधा निशाना, बताया दुनिया का ‘डम्बेस्ट बॉरोइंग प्रोग्राम’

फेड रेट कट की उम्मीदों से रुपये में उछाल, डॉलर के मुकाबले लगातार चौथे सत्र में तेजी; 87.85 पर पहुंचा
