बुढ़ापे का सहारा बनेगी LIC की यह पेंशन स्कीम, जानें कितना करना होगा निवेश
LIC ने ग्राहकों के लिए स्मार्ट पेंशन योजना लॉन्च की है. यह एक सिंगल प्रीमियम इमीडिएट एन्युटी प्लान है, जो सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ दोनों तरह के एन्युटी विकल्प प्रदान करता है. इस योजना में न्यूनतम निवेश 1,00,000 रुपये है.

LIC Smart Pension Scheme: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मंगलवार को एक नई स्मार्ट पेंशन योजना लॉन्च की है. यह एक सिंगल प्रीमियम इमीडिएट एन्युटी प्लान है, जो सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ दोनों तरह के एन्युटी विकल्प प्रदान करता है. इस योजना को वित्त मंत्रालय और LIC के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू और LIC के सीईओ एवं एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने लॉन्च किया.
क्या है LIC की स्मार्ट पेंशन योजना?
LIC के अनुसार, इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 1,00,000 रुपये है. इससे अधिक निवेश करने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन दिए जाएंगे. इस योजना के तहत NPS (National Pension System) के ग्राहकों को विशेष एन्युटी सुविधा मिलेगी. वे इस योजना में तत्काल वार्षिकी (Immediate Annuity) का विकल्प चुन सकते हैं.
एन्युटी पेमेंट के लिए निम्नलिखित ऑप्शन है
- वार्षिक (Yearly)
- अर्ध-वार्षिक (Half-Yearly)
- तिमाही (Quarterly)
- मासिक (Monthly)
योजना की खासियत
यह नॉन-पार्टिसिपेटिंग (Non-Par) और नॉन-लिंक्ड (Non-Linked) योजना है यानी इसका बोनस से कोई संबंध नहीं होगा. इसमें आंशिक या पूर्ण निकासी की सुविधा, जो पॉलिसी की शर्तों के अनुसार लागू होगी. इसके तहत पालिसी धारक को डेथ बेनिफिट के कई आप्शन मिलेंगे, जिसमें लाभार्थी को भुगतान एकमुश्त, किश्तों में, एडवांस एन्युटी के रूप में या वार्षिकी विकल्प के तहत मिल सकता है. वहीं वार्षिकीधारक (Annuitant) के जीवित रहने पर उन्हें उनके द्वारा चुने गए एन्युटी विकल्प के अनुसार भुगतान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- होंडा हॉर्नेट 2.0 का अपडेटेड वर्जन हुआ लॉन्च, धांसू फीचर्स से लैस इस बाइक की जानें कितनी है कीमत
कौन खरीद सकता है यह पॉलिसी?
इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम उम्र18 साल होनी चाहिए.
कहां से खरीदें यह योजना?
इस योजना को LIC की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, LIC एजेंट, POSP-Life Insurance और कॉमन सर्विस सेंटर (Common Public Service Centers) के माध्यम से भी इसे ऑफलाइन खरीदा जा सकता है.
Latest Stories

इन 4 मामलों में न्यू से बेहतर है ओल्ड टैक्स रिजीम, जानें कब होता है फायदेमंद

महंगा पड़ सकता है गलत जानकारी के साथ ITR दाखिल करना, 200 फीसदी तक देना पड़ सकता है जुर्माना

SBI ने दोबारा लॉन्च की ‘अमृत वृष्टि’ FD स्कीम, 7.65% तक मिलेगा ब्याज, जानें किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा
