CRED ने लॉन्च किया 18 कैरेट गोल्ड क्रेडिट कार्ड, बिना शर्त अपनी पसंद से मिलेगा रिवॉर्ड
बेंगलुरु की फिनटेक कंपनी CRED ने एक खूबसूरत 18 कैरट सोने का क्रेडिट कार्ड मिलता है. इस पर खास नक्काशी (गिलोशे एनग्रेविंग) की गई है. इसके अलावा, CRED ने इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर CRED इंडसइंड बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया है. यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो स्टाइलिश और डिजिटल लाइफ जीना पसंद करते हैं.
Cred Credit Card: बेंगलुरु की फिनटेक कंपनी CRED ने 15 सितंबर को एक खास सोसाइटी शुरू की है. इसका नाम सॉवरेन है. यह सोसाइटी केवल चुनिंदा अमीर लोगों के लिए है और इसमें एक खूबसूरत 18 कैरट सोने का क्रेडिट कार्ड मिलता है. इस पर खास नक्काशी (गिलोशे एनग्रेविंग) की गई है. इसके अलावा, CRED ने इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर CRED इंडसइंड बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया है. यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो स्टाइलिश और डिजिटल लाइफ जीना पसंद करते हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% रिवॉर्ड
इस नए क्रेडिट कार्ड पर आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% रिवॉर्ड और ऑफलाइन या UPI से पेमेंट करने पर 1% रिवॉर्ड मिलेगा. CRED ने इस कार्ड को इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर बनाया है, क्योंकि भारत में केवल बैंक ही क्रेडिट कार्ड जारी कर सकते हैं. CRED इस कार्ड की मार्केटिंग और सेल्स का काम संभालेगा.
ऐसे कर सकते है इस्तेमाल
इस कार्ड से मिलने वाले रिवॉर्ड को आप कई जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. आप 500 से ज्यादा CRED पे मर्चेंट्स, 2,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स CRED स्टोर पर, फ्लाइट बुकिंग (ixigo के जरिए), और 8 लाख से ज्यादा होटल्स (Expedia के जरिए) में रिवॉर्ड का उपयोग कर सकते हैं. हर रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत एक रुपये के बराबर है, और आप इसे तुरंत चेकआउट के समय इस्तेमाल कर सकते हैं. CRED के फाउंडर कुनाल शाह ने लॉन्च के दौरान कहा कि यह कार्ड मार्केट में एक खास कमी को पूरा करता है. उन्होंने कहा, “लोगों को रिवॉर्ड में आजादी चाहिए. दूसरे कार्ड आपको कुछ खास मर्चेंट्स के साथ ही रिवॉर्ड इस्तेमाल करने की शर्त रखते हैं, लेकिन हमारा कार्ड आपके पसंद के हिसाब से रिवॉर्ड देता है, न कि शर्तों के साथ.”
60-65% हिस्सा ऑनलाइन शॉपिंग पर करते हैं खर्च
कुनाल शाह ने यह भी बताया कि आजकल लोग क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च का 60-65% हिस्सा ऑनलाइन शॉपिंग पर खर्च करते हैं, जो कुछ साल पहले सिर्फ 25-30% था. नए और क्रेडिटवर्दी ग्राहक अब अलग-अलग ब्रांड्स के साथ खरीदारी करना चाहते हैं, न कि कुछ चुनिंदा ब्रांड्स के साथ बंधे रहना. इस कार्ड में कोई जॉइनिंग फीस नहीं है और इसे लेने की प्रक्रिया सिर्फ दो मिनट की है. यह पूरी तरह डिजिटल है. इंडसइंड बैंक के मुताबिक, यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अमीर हैं और डिजिटल तरीके से खरीदारी करना पसंद करते हैं.