Gold की रफ्तार तो देखिए, इसके आगे झुकी यह दिग्गज क्रिप्टो कंपनी; स्विट्जरलैंड के बंकर में जमा किया 140 टन सोना

जब दुनिया भर में सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं. ऐसे वक्त में इतनी बड़ी खरीदारी ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है. जानकारों का कहना है कि Tether अब कई देशों के मुकाबले ज्यादा सोना अपने पास रखती है. इससे संकेत मिलता है कि क्रिप्टो कंपनियां भी अब सोने को भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा मानने लगी हैं.

Tether Image Credit: Canva/Money9 live (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Tether holds 140 tons of gold: क्रिप्टो दुनिया की बड़ी कंपनी Tether इन दिनों सिर्फ डिजिटल करेंसी तक सीमित नहीं है. वह तेजी से सोना भी खरीद रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने अब तक करीब 140 टन pure gold जमा कर लिया है. इसकी कीमत लगभग 24 अरब डॉलर बताई जा रही है. यह सोना स्विट्जरलैंड में बने पुराने परमाणु सुरक्षा बंकर में रखा गया है.

जब दुनिया भर में सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं. ऐसे वक्त में इतनी बड़ी खरीदारी ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है. जानकारों का कहना है कि Tether अब कई देशों के मुकाबले ज्यादा सोना अपने पास रखती है. इससे संकेत मिलता है कि क्रिप्टो कंपनियां भी अब सोने को भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा मानने लगी हैं.

140 टन सोना, कई देशों से ज्यादा

Investing live की एक रिपोर्ट के अनुसार Tether के पास करीब 140 टन सोना है. अगर इसे किसी देश की तरह गिना जाए. तो यह दुनिया के टॉप 40 गोल्ड रिजर्व रखने वालों में आ जाएगा. तुलना करें तो पुर्तगाल के पास करीब 382 टन सोना है. वहीं सऊदी अरब और ब्रिटेन के पास 300 टन से ज्यादा का भंडार है. इस लिहाज से टेथर अब कई सरकारों के करीब पहुंच गया है.

हर हफ्ते खरीद रही है सोना

बताया जा रहा है कि Tether हर हफ्ते एक से दो टन सोना खरीद रही है. इस हिसाब से साल भर में यह 50 से 100 टन तक हो सकता है. यह रफ्तार कई बड़े केंद्रीय बैंकों जैसी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल कंपनी ने 70 टन सोना खरीदा था. इतना सोना उस साल सिर्फ पोलैंड के केंद्रीय बैंक ने उससे ज्यादा खरीदा था.

CEO ने क्या कहा

Tether के CEO पाओलो अर्दोइनो ने कहा कि कंपनी खुद को सोने के बाजार में किसी केंद्रीय बैंक की तरह देखती है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के विरोधी देश भविष्य में डॉलर के विकल्प के तौर पर सोने से जुड़ी मुद्रा ला सकते हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा सोने में लगा रही है, और आगे भी कुछ महीनों तक खरीदारी जारी रह सकती है. हालांकि बाद में बाजार की हालत देखकर फैसला लिया जाएगा.

गोल्ड टोकन और बड़ी योजना

टेथर इस सोने का इस्तेमाल अपने गोल्ड आधारित टोकन एक्सएयूटी को सपोर्ट करने के लिए भी कर रही है. कंपनी को उम्मीद है कि यह टोकन आगे चलकर 10 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. इसी बीच सोने की कीमतें भी नई ऊंचाई पर हैं. हाल ही में भाव 5,311 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. और बाद में 5,266 डॉलर पर कारोबार करता दिखा. अब सवाल यह है कि क्या दूसरी क्रिप्टो कंपनियां भी सोने की राह पकड़ेंगी. अगर ऐसा हुआ तो सोने के बाजार में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

सोर्स: Gold Price

ये भी पढ़ें: सोने की चमक फिर बढ़ी, क्या COMEX ब्रेकआउट ने बना दिया गोल्ड को नया कंपाउंडिंग स्टार; टूटा 25 साल का दायरा