अडानी समूह ने ANIL के साथ अपनी दो सब्सिडियरी कंपनियों का किया विलय, इस वजह से लिया यह फैसला
अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने फाइलिंग में कहा कि अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और मुंद्रा सोलर टेक्नोलॉजी लिमिटेड का कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ विलय हो गया है.

अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) में विलय कर दिया है. बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज में दी गई सूचना के अनुसार, अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने फाइलिंग में कहा कि अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और मुंद्रा सोलर टेक्नोलॉजी लिमिटेड का कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ विलय हो गया है.
अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स एक रियल एस्टेट कंपनी है, जो थर्मल और सोलर पावर प्रोजेक्ट्स का निर्माण करती है और ईपीसी सर्विस प्रदान करती है. मुंद्रा सोलर टेक्नोलॉजी बिजली के उत्पादन, स्टोरेज और वितरण में शामिल है.
अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड
अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है जो ग्रीन हाइड्रोजन, पवन टर्बाइनों और सोलर मॉड्यूल और बैटरी के निर्माण सहित कम कार्बन परियोजनाओं पर काम करती है.यह दुनिया भर में एनर्जी और यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक और इंक्यूबेशन सेक्टर में सर्विस प्रदान करती है.
केयर रेटिंग्स लिमिटेड के जुलाई के नोट के अनुसार, इसके पास 4 गीगावाट सौर पीवी मॉड्यूल के मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक ऑपरेशनल फैसिलिटी है, जिसमें 4 गीगावाट सोल पीवी सेल और 2 गीगावाट इनगोट और वेफर की बैकवर्ड इंटीग्रेशन क्षमता है.
तालमेल बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा
कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 233 और अन्य लागू रेगुलेशन के अनुसार फाइलिंग सहित सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद यह विलय एक अक्टूबर, 2024 को प्रभावी हो गया. यह रणनीतिक विलय अडानी एंटरप्राइजेज के संचालन को सुव्यवस्थित करने और अपनी सहायक कंपनियों के भीतर तालमेल बढ़ाने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है.
यह कदम कंपनी की सहायक कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जरिए बुनियादी ढांचे को डेवलप और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए और मजबूत करेगा. मंगलवार को अडानी एंटप्राइजेज के शेयर 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 3,183 रुपये पर क्लोज हुए थे.
Latest Stories

Gold Rate Today: भारत-पाक टेंशन के बीच लुढ़का सोना, रिटेल से ग्लोबल लेवल तक गिरे दाम, कितना हुआ सस्ता?

पाकिस्तान पर डबल अटैक की तैयारी, आज लग सकता है तगड़ा झटका; भारत ने तैयार किया ये खास प्लान

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत को इस मोर्चे पर लगा साल का सबसे बड़ा झटका, जानें क्या होगा असर?
