डार्क स्टोर्स में गंदगी और फंगस! FDA रेड के बाद खुला किचन का काला सच; देखें पूरी रिपोर्ट

सुबह उठते ही जब चाय के लिए दूध चाहिए और फ्रिज खाली हो, तो बहुत दिक्कत नहीं होती है. आज के जमाने में Bigbasket, Blinkit, Swiggy Instamart या Zepto से मिनटों में सामान आ जाता है. लेकिन क्या ये सामान सुरक्षित है? क्या इन कंपनियों के वेयरहाउस, जिन्हें “डार्क स्टोर्स” कहा जाता है, हाइजीन और सेफ्टी के मानकों पर खरे उतरते हैं? हाल ही में FDA ने मुंबई और चेन्नई समेत कई शहरों में इन कंपनियों के डार्क स्टोर्स पर छापे मारे, जहां गंदगी, फंगस, बदबू और खराब स्टोरेज सामने आया. इस खुलासे के बाद कंपनियां अब डार्क स्टोर्स में ऑडिट और सरप्राइज विज़िट जैसे कदम उठा रही हैं. लेकिन सवाल ये है — क्या वाकई इनसे फर्क पड़ेगा? क्या कस्टमर अब जागरूक होगा? देखिए Money9 की खास रिपोर्ट, जहां हम परत-दर-परत खोलते हैं क्विक कॉमर्स के इस अंधेरे सच को. पूरा विषय देखने और समझने के लिए अभी देखें वीडियो.