ED की नजर में Myntra, 1654 करोड़ रुपये के FDI नियमों के उल्लंघन का आरोप

Myntra पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1654 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश (FDI) नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि Myntra ने अपनी खुदरा गतिविधियों को थोक व्यापार के रूप में दिखाकर विदेशी निवेश आकर्षित किया, जो फेमा कानूनों का उल्लंघन है. यह मामला भारतीय स्टार्टअप और डिजिटल कंपनियों में लगातार बढ़ते नियामकीय मामलों की एक कड़ी बनता जा रहा है.

इस हफ्ते और भी बड़े विवाद सामने आए. CoinDCX पर 378 करोड़ रुपये का साइबर हमला हुआ. वहीं SEBI ने Jensol Engineering और इसके प्रमोटर Anmol Singh Jaggi की फंड हेराफेरी की जांच शुरू की है.

ये घटनाएं यह संकेत देती हैं कि भारत के डिजिटल और स्टार्टअप इकोसिस्टम में धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे ना केवल निवेशकों की चिंता बढ़ी है, बल्कि नीति निर्धारकों के सामने पारदर्शिता और निगरानी को मजबूत करने की चुनौती भी खड़ी हुई है.