UPI पेमेंट पर टैक्स का संकट, छोटे व्यापारियों को मिल रहे GST नोटिस

देशभर में छोटे व्यापारियों और ठेले वालों को UPI पेमेंट पर अब टैक्स नोटिस मिलने लगे हैं. एक मामले में सब्जी बेचने वाले को 29 लाख रुपये का GST नोटिस मिला क्योंकि उसके UPI लेनदेन 20 लाख रुपये से ऊपर थे. सवाल उठ रहा है कि क्या डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने वाले अब सरकार के निशाने पर हैं.

कई छोटे दुकानदारों ने बताया कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि सिर्फ UPI से पेमेंट लेने पर भी GST भरना पड़ेगा. सरकार का कहना है कि जिनका टर्नओवर 20 लाख रुपये से ऊपर है, उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. लेकिन क्या हर डिजिटल ट्रांजैक्शन व्यापार से जुड़ा होता है?

SBI की हालिया चेतावनी में कहा गया है कि अगर ऐसे मामले बढ़े, तो छोटे व्यापारी फिर से नकद लेनदेन की तरफ लौट सकते हैं, जिससे डिजिटल इंडिया को झटका लग सकता है.

इस संकट ने नीति निर्माताओं के सामने चुनौती खड़ी कर दी है कि वे कैसे टैक्स नियम लागू करें, लेकिन साथ ही छोटे व्यापारियों का भरोसा भी बनाए रखें.