
ED के निशाने पर कैसे आए अनिल अंबानी, Yes Bank और इन डूबी कंपनियों से है लिंक
प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी की कंपनियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस को ‘फ्रॉड’ घोषित किए जाने के कुछ दिन बाद हुई है. हालांकि, अनिल अंबानी के निजी आवास को इस छापेमारी में शामिल नहीं किया गया, लेकिन दिल्ली और मुंबई की ईडी टीमों ने उनकी कंपनियों से जुड़े कई परिसरों की तलाशी ली है. यह जांच रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप (RAAGA) की कंपनियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से संबंधित है. तो चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है और ये छापेमारी क्यों हो रही है. इस जांच में अनिल अंबानी समूह से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. ईडी का दावा है कि उसे पब्लिक मनी को डायवर्ट करने की एक सोची-समझी योजना के सबूत मिले हैं. जांच से यह संकेत मिलता है कि इस प्रक्रिया में बैंकों, शेयरधारकों, निवेशकों और सरकारी संस्थानों को धोखा दिया गया हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं अनिल अंबानी की पूरी कहानी.
More Videos

डार्क स्टोर्स में गंदगी और फंगस! FDA रेड के बाद खुला किचन का काला सच; देखें पूरी रिपोर्ट

RBI ने Karwar Urban Co-operative Bank पर लिया बड़ा एक्शन, लाइसेंस किया रद्द

ED की नजर में Myntra, 1654 करोड़ रुपये के FDI नियमों के उल्लंघन का आरोप
