
RBI ने Karwar Urban Co-operative Bank पर लिया बड़ा एक्शन, लाइसेंस किया रद्द
अगर आपका भी बैंक अकाउंट किसी छोटे सहकारी बैंक में है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, देश के सेंट्रल बैंक RBI ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लेते हुए एक और बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है…लाइसेंस रद्द करने का मतलब है कि अब इस बैंक की बैंकिंग सेवाएं तत्काल प्रभाव से बंद हो जाएंगी…RBI ने ये फैसला बैंक की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए लिया है…बैंक के पास बैंकिंग सेवाएं चलाने के लिए पर्याप्त लिक्विडिटी की भारी कमी थी साथ ही आरबीआई को भविष्य में भी बैंक की इस वित्तीय हालत में सुधार होते हुए नजर नहीं आ रहे थे…यानी बैंक अपने खर्च और देनदारियों को पूरा करने की स्थिति में नहीं था. इस फैसले का असर सैकड़ों खाताधारकों पर पड़ेगा. हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी जमा रकम का इंश्योरेंस पहले से तय है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपका पैसा कितना सुरक्षित है और आप इसे निकाल सकते हैं या नहीं? आरबीआई के अनुसार, करवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पास न तो पर्याप्त पूंजी बची थी और न ही भविष्य में कोई अच्छी कमाई की संभावना. यानी बैंक अपने खर्च और देनदारियों को पूरा करने की स्थिति में नहीं था. ऐसे में रिजर्व बैंक ने बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया और कर्नाटक सरकार से कहा है कि वह बैंक को बंद करने और एक लिक्विटेडर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करे.
More Videos

डार्क स्टोर्स में गंदगी और फंगस! FDA रेड के बाद खुला किचन का काला सच; देखें पूरी रिपोर्ट

ED के निशाने पर कैसे आए अनिल अंबानी, Yes Bank और इन डूबी कंपनियों से है लिंक

ED की नजर में Myntra, 1654 करोड़ रुपये के FDI नियमों के उल्लंघन का आरोप
