इंडिगो को DGCA से झटका, लगाया 20 लाख का जुर्माना, पायलट ट्रेनिंग से जुड़ा है मामला
9 अक्टूबर, DGCA ने इंडिगो एयरलाइन पर पायलट ट्रेनिंग में कथित खामियों के लिए 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इंडिगो ने कहा कि यह आदेश उनके वित्तीय या संचालन पर असर नहीं डालता, और वे इसे अपीलीय प्राधिकरण के सामने चुनौती देंगे. कैटेगरी C एयरपोर्ट पर योग्य सिम्युलेटर का प्रयोग न करना जुर्माने का कारण बताया गया. शेयर बाजार में इंडिगो के शेयर 1.78 फीसदी बढ़कर 5730 रुपये पर बंद हुए.
IndiGo: देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो को DGCA ने पायलट ट्रेनिंग में कथित खामियों के लिए 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एयरलाइन ने इस आदेश को चुनौती देने का फैसला किया है. DGCA ने यह कार्रवाई पायलट ट्रेनिंग में मानक नियमों का पालन न करने के कारण की है. इंडिगो का कहना है कि इस जुर्माने का उनके वित्तीय स्थिति और ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एयरलाइन ने कहा है कि वे इस आदेश को अपीलीय प्राधिकरण के सामने चुनौती देंगे. शेयर बाजार में इंडिगो के शेयर 1.78 फीसदी बढ़कर 5730 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे.
DGCA का जुर्माना
DGCA ने इंडिगो पर पायलट ट्रेनिंग में कथित लापरवाही के लिए 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना विशेष रूप से कैटेगरी C एयरपोर्ट पर पायलट ट्रेनिंग के लिए योग्य सिम्युलेटर का प्रयोग न करने के आरोप पर लगाया गया है. कैटेगरी C एयरपोर्ट को जटिल अप्रोच और ऑपरेशन की स्थिति वाला माना जाता है. एयरलाइन ने बताया कि आदेश की जानकारी में देरी इंटरनल कम्युकेशन में समय लगने के कारण हुई थी.
एयरलाइन की प्रतिक्रिया
इंडिगो ने कहा है कि यह जुर्माना उनके वित्तीय या ऑपरेशनल स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं डालता है. एयरलाइन ने यह भी कहा कि वे इस आदेश को उचित अपीलीय प्राधिकरण के सामने चुनौती देंगे. इसके अलावा, इंडिगो ने शेयरहोल्डर्स को आश्वासन दिया कि एयरलाइन के ऑपरेशन में कोई बाधा नहीं आएगी.
शेयर बाजार में स्थिति
बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में इंडिगो के शेयर 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 5730 रुपये के स्तर पर बंद हुए. निवेशकों ने एयरलाइन के वित्तीय और ऑपरेशन पर असर नहीं पड़ने की खबर को सकारात्मक संकेत के रूप में लिया.
पायलट ट्रेनिंग में नियम
DGCA के अनुसार पायलट ट्रेनिंग में योग्य सिम्युलेटर का प्रयोग करना अनिवार्य है. कैटेगरी C एयरपोर्ट की ट्रेनिंग कठिनाइयों और जटिल ऑपरेशन की वजह से विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जाती है. एयरलाइन को नियमों का पालन करना जरूरी है ताकि उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
फैसले को चुनौती देगी इंडिगो
इंडिगो अब इस जुर्माने के आदेश को चुनौती देने की प्रक्रिया में है. अपीलीय प्राधिकरण इस मामले में अंतिम फैसला देगा. एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि यह प्रक्रिया उनके डेली ऑपरेशन और वित्तीय स्थिति को प्रभावित नहीं करेगी.