ये हैं देश की दिवाली शॉपिंग के 5 सबसे सस्‍ते मार्केट, सोना-चांदी, कपड़ा सब सस्‍ता

दिवाली की शॉपिंग कहां से करें? सस्ते में सामान कहां से मिलेगा? कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक का आईटम पर अच्छी डील कहां मिलेगी? यहां पढ़ें ऐसे 5 बाजारों के बारे में सारी डिटेल्स.

धनतेरस पर राशि के अनुसार कौन सी खरीदारी है शुभ और भूलकर भी न खरीदें ये 5 अशुभ चीजें Image Credit: MesquitaFMS/E+/Getty Images

दिवाली और धनतेरस ज्यादा दूर नहीं है, लोग इस दौरान बाजार से जमकर खरीदारी करते हैं. हमेशा हमारे शहर में एक बाजार एक ऐसा होता है जहां से हम हमेशा बड़ी खरीदारी करते हैं. हमें मालूम होता है कि यहां इस तरह की चीजें सस्ते में मिल जाती है. चलिए दिल्ली के ऐसे ही बड़े बाजारों में आपको ले चलते हैं.

चांदनी चौक – भागीरथ मार्केट

दिवाली पर हम इलेक्ट्रॉनिक आईटम खरीदना पसंद करते हैं. कोई टीवी, फ्रीज, लाइटिंग के लिए सीरीज और भी इलेक्ट्रिक सामान की अगर बेस्ट डील चाहिए तो पहुंच जाइए चांदनी चौक के बाजार में, चांदनी चौक के भागीरथ मार्केट में आपको बढ़िया इलेक्ट्रिक सामान मिल जाएगा. फेस्टिव सीजन के दौरान यहां अच्छा ऑफर, डिस्काउंट मिल जाता है. यहां इलेक्‍ट्रॉनिक सामान के साथ साथ झूमर, पेंडेंट, गार्डन लाइट्स, स्विचबोर्ड, बिजली के हीटर वगैरह सब कुछ मिल जाएगा, जिसकी दिवाली पर खासतौर पर जरूरत होती है.

चांदनी चौक – कपड़ा मार्केट

चांदनी चौक का कपड़ा मार्केट, ये भी फेमस है. दिवाली पर बढ़िया कपड़े यहां से लेसकते हैं, कपड़ों के अलावा बेडशीट, चादर, सोफे के कवर जैसे सामान भी मिलता है. सालभर तो ये सामान सस्ते में मिलता ही है, दिवाली पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स की भरमार रहती है. सस्ता बाजार मतलब बेकार क्वालिटी नहीं. चांदनी चौक में आपको क्वालिटी और डिजाइन भी बेहतर मिल जाती है.

गांधी नगर मार्केट

कपड़ों की खरीदारी के लिए दिल्ली का एक और बड़ा बाजार, ये भी थोक का बाजार है जहां आम लोग भी खरीदारी करने आते है. यही नहीं गांधी नगर का बाजार एशिया के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक माना जाता है. यहां आपको कपड़े, ट्रिम्स, लेस वाली दुकानें दिख जाएंगी. कई लोग बताते हैं कि उन्होंने शर्ट जैसे कपड़े 100 रुपये में भी खरीदें हैं. यहां भी बार्गेनिंग स्किल मायने रखती हैं.

सदर बाजार

दिल्ली का एक और बड़ा और शानदार बाजार – सदर बाजार. ये नाम तो आपको कई शहरों में मिल जाएगा लेकिन दिल्ली का बाजार खास है. खास इसलिए क्योंकि ये थोक का बाजार है. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़े, खिलौने, बर्तन, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, से लेकर गिफ्ट आईटम और तमाम चीजें आसानी से और सस्ते में मिल जाती है. इस बाजार में लोग मोलभाव भी जमकर करते हैं, बाजार थोक का है अगर आपके पास मोलभाव करने की स्किल है तो जरूर करें और सस्ते में माल खरीदें.

गाजीपुर मंडी

दिवाली पर इलेक्ट्रिक का सामान और कपड़ों के अलावा और भी तरह की शॉपिंग होती है. लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं. इसलिए इस दिन जगह-जगह पर फूलों की लड़‍ियां बिकती हुई आपको दिख जाएंगीं. लेकिन इस दिन कई बार आपको फूल या उसकी माला मिलती ही नहीं या तो इतनी महंगी होती है कि वह आपके बजट से बाहर हो जाती है, क्योंकि इस दिन फूलों की मांग जोरदार होती है. लेकिन गाजीपुर मंडी ऐसी जगह हैं जहां न तो फूलों की कमी होगी ना ही आपको महंगे फूल खरीदने को मिलेंगे.

यहां आपको हॉलैंड, चीन और बाकी कई एशिया के देशों से लिली, गेंदाफूल, ऑर्किड, गेरबेरा, इसके अलावा और भी कई तरह के फूल मिल जाएंगे. कई बार यहां भी फूल महंगे मिलते हैं क्योंकि मांग ही इतनी तेज रहती है लेकिन आप बार्गेनिंग कर सकते हैं.

सस्ती ज्वैलरी कहां मिलेगी?

चांदी चौक, यहां आर्टिफिशियल ज्वैलरी सस्ते और थोक में मिल सकती हैं, इसके अलावा करोल बाग का बाजार, सरोजिनी मार्केट और दिल्ली हाट में भी आपको अच्छी वेरायटी मिल जाएगी.