DMart ने जारी किए तीसरी तिमाही के नतीजे, नेट प्रॉफिट में 4.9 फीसदी का इजाफा; फोकस में रहेंगे शेयर
सीईओ नेविल नोरोन्हा ने कहा कि उनका कार्यकाल जनवरी 2026 में समाप्त हो रहा है, जिसके बाद यूनिलीवर के अंशुल असावा उनकी जगह लेंगे. आईआईटी रुड़की और आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र अंशुल असावा, यूनिलीवर में 30 साल के लंबे कार्यकाल के बाद डीमार्ट में शामिल होंगे.

DMart Q3 results: रिटेल चेन डीमार्ट का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शनिवार को फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने कहा है कि दिसंबर 2024 तिमाही के मुकाबले उसका नेट प्रॉफिट इस तीमाही में 4.9 प्रतिशत बढ़कर 723.54 करोड़ रुपये हो गया. जबकि उसने पिछले साल इसी तिमाही में 690 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. साथ ही इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू अब 17.6 प्रतिशत बढ़कर 15,973 करोड़ रुपये हो गया, जबकि साल 2024 में समान अवधि के दौरान यह 13,572 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने Q3 FY25 में अपना EBITDA मार्जिन 7.6 प्रतिशत दर्ज किया, जबकि Q3 FY24 में यह 8.3 प्रतिशत था. यानी पीएटी मार्जिन भी पिछले वर्ष की तुलना में 5.5 प्रतिशत कम होकर 5 प्रतिशत रह गया. दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कुल खर्च पिछले साल की समान अवधि के 12,656.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,001.64 करोड़ रुपये हो गया.
क्या कहते हैं कंपनी की सीईओ
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 2 साल और उससे पुराने स्टोर के लिए समान-स्टोर रेवेन्यू वृद्धि 8.3 प्रतिशत रही. उन्होंने कहा कि हम FMCG श्रेणी में छूट में वृद्धि और मेट्रो शहरों में प्रति वर्ग फीट उच्च टर्नओवर वाले स्टोर पर इसके परिणामस्वरूप प्रभाव देखना जारी रखते हैं. हालांकि, इस तिमाही में पिछली तिमाही (वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही) की तुलना में प्रभाव अपेक्षाकृत कम हुआ है. अपनी ऑनलाइन ऑर्डरिंग सेवा डीमार्ट रेडी के बारे में नोरोन्हा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में इसमें 21.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें- 90 घंटे काम वाले बयान पर आनंद महिंद्रा का तंज, जानें अपनी पत्नी को लेकर क्या कहा
उन्होंने कहा कि किराना ई-कॉमर्स बाजार की तेजी से विकसित हो रही गतिशीलता में, हम पिक-अप पॉइंट की तुलना में होम डिलीवरी की काफी अधिक मांग देख रहे हैं. इसलिए, हम अपने व्यवसाय को उस सीमा तक संरेखित करना जारी रखते हैं. उन्होंने कहा कि अब, डी-मार्ट का होम डिलीवरी व्यवसाय हमारे पिक-अप पॉइंट बिक्री योगदान से कहीं अधिक है.
387 संचालित स्टोर हैं
नोरोन्हा ने कहा कि हम चुनिंदा शहरों में अपने खरीदारों को विकल्प के रूप में डिलीवरी के दोनों चैनल प्रदान करना जारी रखेंगे. कई शहरों में, हम अब केवल होम डिलीवरी को डिलीवरी चैनल के रूप में संचालित करते हैं. 31 दिसंबर, 2024 तक, कंपनी के पास 16.1 मिलियन वर्ग फुट के खुदरा व्यापार क्षेत्र के साथ 387 संचालित स्टोर थे.
इन राज्यों में कारोबार
राधाकिशन दमानी और उनके परिवार द्वारा प्रवर्तित, डीमार्ट महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, एनसीआर, छत्तीसगढ़ और दमन सहित कई बाजारों में बुनियादी घरेलू और व्यक्तिगत उत्पादों की खुदरा बिक्री करता है.
फोकस में रखें शेयर
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 2.92 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए. अभी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एक शेयर एनएसई पर 3,702.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- ओला की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट से झटके बाद अब CCPA ने थमाया तीसरा नोटिस
Latest Stories

IPO लाने से पहले ये बड़ा काम करने जा रहे हैं मुकेश अंबानी, FMCG बिजनेस के लिए बनाएंगे अलग कंपनी

Gold Rate today: सोने में आई मामूली तेजी, MCX पर 97000 के पार पहुंची कीमत, जानें रिटेल में कितने हैं भाव

इस मल्टीबैगर ऑटो स्टॉक की बड़ी घोषणा! अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, निवेशकों को होगा तगड़ा फायदा!
