आर्किटेक्ट्स और डिजाइनर्स के लिए खुशखबरी, अक्जोनोबेल ने लॉन्च किया डुलक्स मैस्ट्रो प्रोग्राम; जानें क्या होगा फायदा

Dulux Maestro प्रोग्राम, AkzoNobel India द्वारा लॉन्च किया गया एक विशेष इनिशिएटिव है, जो आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनर्स को रंगों की समझ, डिजाइन विजुअलाइजेशन और पर्सनलाइजेशन जैसे टूल्स के साथ व्यावसायिक सपोर्ट प्रदान करता है. इस प्रोग्राम के जरिए साइट निरीक्षण, एक्सपर्ट सलाह, 2000+ कलर शेड्स, तकनीकी ट्रेनिंग और ऑन-डिमांड डिजाइन विजुअलाइजेशन जैसी सर्विस मिलती हैं.

डुलक्स मेस्ट्रो प्रोग्राम Image Credit: money9live.com

Dulux Maestro Program: डुलक्स पेंट्स के निर्माता अक्जोनोबेल इंडिया ने एक नया मील का पत्थर पार करते हुए ‘डुलक्स मैस्ट्रो’ प्रोग्राम लॉन्च किया है. यह अनूठी पहल भारत के तेजी से बदलते शहरी हालात में आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनर्स को और अधिक सशक्त बनाएगी. इस प्रोग्राम की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब भारतीय इंटीरियर डिजाइन बाजार 14.3 फीसदी की सालाना वृद्धि दर से बढ़ते हुए 2030 तक 81.2 अरब डॉलर तक पहुंचने की दिशा में अग्रसर है. यह प्रोग्राम न केवल डिजाइन कम्युनिटी को बेहतर टूल्स और संसाधन उपलब्ध कराएगा, बल्कि भारत में उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने में भी मदद करेगा.

पर्सनलाइज्ड डिजाइन का बढ़ता चलन

2050 तक भारत में शहरीकरण 50 फीसदी से अधिक होने की संभावना है, जिससे विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों में इंटीरियर डिजाइन की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए, डुलक्स मैस्ट्रो का उद्देश्य डिजाइन पेशेवरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर टूल्स, प्रशिक्षण और व्यावसायिक सहायता प्रदान करना है.

लोग ले रहे आर्किटेक्ट्स और डिजाइनर्स का सहारा

डुलक्स मैस्ट्रो के लॉन्च पर अक्जोनोबेल इंडिया के कार्यकारी निदेशक रोहित टोटला ने कहा, “हाइपर-पर्सनलाइज्ड और ऑन-ट्रेंड लिविंग स्पेस की बढ़ती मांग के साथ, उच्च आय वर्ग के उपभोक्ता अब अधिक व्यक्तिगत और ट्रेंडी रहने की जगहों की तलाश में आर्किटेक्ट्स और डिजाइनर्स की विशेषज्ञता का सहारा ले रहे हैं.”

डुलक्स मैस्ट्रो प्रोग्राम क्या है

डुलक्स मैस्ट्रो प्रोग्राम खास तौर पर आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनर्स के लिए बनाया गया है. इसमें उन्हें रंगों की समझ, डिजाइन का विजुअलाइजेशन और आवश्यकतानुसार डिजाइन को अपनाने की सुविधा मिलती है. डुलक्स की वैश्विक विशेषज्ञता और एंड-टू-एंड बिजनेस सपोर्ट इस प्रोग्राम में शामिल हैं.

इसमें साइट निरीक्षण, ऑन-साइट सैंपलिंग, विशेषज्ञ रंग परामर्श, 2000+ शेड्स वाला ड्यूलक्स कलर प्लग-इन, बेहतर डिजिटल विजुअलाइजेशन, तकनीकी प्रशिक्षण, ऑन-डिमांड डिजाइन विजुअलाइजेशन, मान्यता प्राप्त ठेकेदारों और उपकरणों तक पहुंच जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यह प्रोग्राम पेशेवरों को हर स्तर पर सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

फेज-1 में 16 प्रमुख शहरों में रोलआउट

डुलक्स मैस्ट्रो प्रोग्राम में अब तक 2000+ आर्किटेक्ट्स और डिजाइनर्स शामिल हो चुके हैं. फेज-1 में यह प्रोग्राम 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 16 प्रमुख शहरों में लाइव है, जिसमें गाजियाबाद, नोएडा और गोवा जैसे शहर शामिल हैं. अक्जोनोबेल का लक्ष्य 2025 तक इस प्रोग्राम को 40+ शहरों तक विस्तारित करने का है.

यह भी पढ़ें: S-400 भारत में सफल तो फिर रूस में क्यों हुआ फेल, ड्रोन ने मास्को में मचाई तबाही; जानें कहां चूके पुतिन

कंपनी के बारे में

भारत में 69 वर्षों की उपस्थिति के साथ, अक्जोनोबेल पेंट्स और कोटिंग्स के क्षेत्र में अग्रणी है. इसके ब्रांड्स डुलक्स, इंटरनेशनल, सिक्केंस और इंटरपॉन दुनिया भर में विश्वसनीय माने जाते हैं. कंपनी के भारत में पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और दो आरएंडडी सेंटर हैं, जहां लगभग 1500 कर्मचारी कार्यरत हैं.