Bank Holidays: अक्टूबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें आपके शहर में किन तारीखों को है छुट्टी
भारत में दशहरा को लेकर राज्य के अनुसार छुट्टियां निर्धारित की गई हैं. लेकिन कई राज्यों में दशहरा के लिए अलग-अलग दिन बैंकों की छुट्टियां तय की गई हैं. देखें आपके राज्य में किस दिन बंद रहने वाले हैं बैंक.

भारत में दशहरा काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसे आध्यात्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में जाना जाता है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई के जीत के रूप में देखा जाता है. भारत में दशहरा पब्लिक हॉलिडे के तौर पर मार्क है. लेकिन दशहरा के मौके पर अलग-अलग राज्यों के हिसाब से छुट्टी के दिन निर्धारित किए गए हैं.
दशहरा को लेकर कुछ राज्यों के बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहने वाले हैं. वहीं पूरे अक्टूबर महीने की बात करें तो कई राज्यों के बैंक तकरीबन 15 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं. इसमें राष्ट्र और राज्य स्तर की छुट्टियां शामिल हैं. बता दें कि इन 15 दिन की छुट्टियों में वीक ऑफ को भी शामिल किया गया है.
राज्य अनुसार दशहरा की छुट्टियां
- 10 अक्टूबर- दुर्गा पूजा या दशहरा (महा सप्तमी) के मौके पर त्रिपुरा, असम, नागालैंड, बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 अक्टूबर- दशहरा (महाअष्टमी/महानवमी) इस दिन त्रिपुरा, कर्नाटक, ओरिसा, तमिलनाडु, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 अक्टूबर- दशहरा (महानवमी/विजयादशमी), दूसरा शनिवार होने के कारण इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
- 13 अक्टूबर- इस दिन रविवार है. रविवार को सभी बैंक बंद रहते हैं.
- 14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (दशईं)- सिक्किम में 14 अक्टूबर को सभी बैंक बंद रहेंगे.
बता दें कि दशहरा को लेकर त्रिपुरा, असम, बंगाल में 4 दिन, 10, 11, 12 और 13 की लंबी छुट्टी मिलने वाली है. इसमें त्योहार की छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
अक्टूबर की बाकी छुट्टियां
- 16 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के लिए त्रिपुरा और बंगाल में छुट्टी रहेगी.
- 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती/कटी बिहू के लिए कर्नाटक, असम, हिमाचल प्रदेश में छुट्टी रहेगी.
- एक्सेशन डे के लिए 26 अक्टूबर को जम्मू और श्रीनगर में छुट्टियां रहेंगी.
- 31 अक्टूबर के दिन दिवाली/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल जन्मदिन/नर्क चतुर्दशी के मौके पर कई राज्यों में छुट्टियां होनी हैं.
Latest Stories

Gold Rate Today: डॉलर के कमजोर पड़ने पर सोने ने फिर लगाई छलांग, 95,451 रुपये पहुंचे भाव

भारत के ‘परशुराम’ को मिलेंगे बाहुबली दोस्त, तैयार हो रहा है 112 टैंकर का समुद्री बेड़ा, जानें क्या है प्लान

हर बैंक को मिलेगा नेशनल कॉलिंग नंबर, नहीं आएगा 1800…से फोन; फर्जी कॉल से भी मिलेगा छुटकारा
