सुरेश रैना, शिखर धवन की 11.14 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, ये एक्टर और क्रिकेटर भी ED के निशाने पर; जानें मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बेटिंग ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कर ली हैं. यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की गई है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन की संपत्तियां अटैच कर ली हैं. एजेंसी ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत कुल 11.14 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया गया है. इस मामले में इन दो क्रिकेटर के अलावा दूसरे एक्टर और क्रिकेटर का नाम भी सामने आया है, जिससे ईटी टीम पूछताछ कर रही है.
बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला
PMLA के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ये जांच विभिन्न राज्य पुलिस एजेंसियों द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर पर आधारित है, जो अवैध ऑफशोर सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet के संचालकों के खिलाफ दर्ज की गई थीं. जांच में यह खुलासा हुआ है कि 1xBet और इसके सहयोगी ब्रांड 1xBat तथा 1xBat Sporting Lines पूरे भारत में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के कारोबार को बढ़ावा देने और उसे संचालित करने में सक्रिय रूप से शामिल थे.
जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई में सुरेश रैना के नाम पर 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश और शिखर धवन के नाम पर 4.5 करोड़ रुपये की एक अचल संपत्ति को शामिल किया गया है. एजेंसी का कहना है कि यह अटैचमेंट उस जांच का हिस्सा है जिसमें संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियों के संबंध में सबूत मिले हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी की जांच में यह भी आरोप लगाया गया है कि दोनों क्रिकेटरों ने जानबूझकर विदेशी संस्थाओं के साथ एंडोर्समेंट एग्रीमेंट किए, ताकि 1xBet और इसके सहयोगी ब्रांड्स को भारत में प्रमोट किया जा सके.
ये क्रिकेटर और एक्टर भी शक के घेरे में
जांच एजेंसी ने केवल रैना और धवन ही नहीं, बल्कि अन्य क्रिकेटरों और बॉलीवुड हस्तियों से भी पूछताछ की है. इनमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती (टीएमसी की पूर्व सांसद) और बंगाली अभिनेता अंकुश हजरा के नाम शामिल हैं.
एजेंसी इन सभी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने 1xBet या उसके सरोगेट ब्रांड्स के प्रमोशन के बदले किसी प्रकार का आर्थिक लाभ उठाया था.
क्या है 1xBet?
जानकारी के मुताबिक, 1xBet का रजिस्ट्रेशन कुराकाओ (Curacao) में हुआ है और यह खुद को एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकमेकर बताता है. कंपनी का दावा है कि उसे 18 साल का अनुभव है, लेकिन भारत में इसके संचालन को अवैध माना गया है क्योंकि यह यहां के सट्टा कानून का उल्लंघन करता है.