मार्च में घटा 8 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का प्रोडक्शन, कोर सेक्टर की ग्रोथ रही धीमी
Core Sector Production Data: महीने के आधार पर इन सेक्टरों के उत्पादन में वृद्धि दर फरवरी में दर्ज 3.4 फीसदी विस्तार से थोड़ी अधिक रही. आठ कोर सेक्टर औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स (IIP) में 40.27 फीसदी का योगदान करते हैं.

Core Sector Production Data: सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का प्रोडक्शन मार्च में घटकर 3.8 फीसदी रह गया. जबकि एक साल पहले इसमें 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. महीने के आधार पर इन सेक्टरों के उत्पादन में वृद्धि दर फरवरी में दर्ज 3.4 फीसदी विस्तार से थोड़ी अधिक रही. मार्च में कच्चे तेल और नेचुरल गैस के उत्पादन में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई. कोयला, रिफाइनरी उत्पाद, स्टील और इलेक्ट्रिसिटी के उत्पादन में क्रमश 1.6 फीसदी, 0.2 फीसदी, 7.1 फीसदी और 6.2 फीसदी की वृद्धि हुई.
उर्वरक उत्पादन में मार्च 2025 में 8.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 1.3 फीसदी की गिरावट आई थी. सीमेंट उत्पादन की वृद्धि मार्च 2025 में बढ़कर 11.6 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 10.6 फीसदी थी.
8 सेक्टरों का योगदान
अप्रैल-मार्च 2024-25 वित्त वर्ष के दौरान कोर सेक्टरों – कोयला, क्रू़ड ऑयल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट, सीमेंट और बिजली की ग्रोथ दर 4.4 फीसदी रही. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 7.6 फीसदी थी. आठ कोर सेक्टर औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स (IIP) में 40.27 फीसदी का योगदान करते हैं, जो ओवरऑल इंडस्ट्रियल ग्रोथ को मापता है.
सालाना आधार पर बढ़ोतरी
ICRA की चीफ इकोनॉमिस्ट और हेह ( रिसर्च एंड आउटरीच) अदिति नायर ने कहा कि मार्च 2025 में कोर सेक्टर में सालाना आधार पर वृद्धि थोड़ी बढ़कर 3.8 फीसदी हो गई, जिसका मुख्य कारण बढ़ते तापमान के बीच बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी है. कोर सेक्टर में विस्तार के आधार पर, ICRA को उम्मीद है कि मार्च 2025 में IIP वृद्धि 3.0-3.5 फीसदी होगी.
फरवरी का IIP डेटा
फरवरी 2025 महीने के लिए IIP ग्रोथ दर 2.9 फीसदी रही थी, जो जनवरी 2025 के महीने में 5.0 फीसदी (त्वरित अनुमान) थी. फरवरी 2025 के महीने के लिए तीन सेक्टर माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और बिजली की ग्रोथ दर क्रमश 1.6 फीसदी, 2.9 फीसदी और 3.6 फीसदी रही थी.
यह भी पढ़ें: क्या Suzlon का शेयर 70 रुपये करेगा पार? एक्सपर्ट ने बता दिया अभी और आएगी कितनी तेजी
Latest Stories

Gold Rate Today: MCX पर 561 रुपये उछला सोना, पर रिटेल में लुढ़के भाव, जानें कितना सस्ता मिल रहा गोल्ड

Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर में होटलों के दाम धड़ाम, लेकिन एयरलाइन कंपनियां खूब कर रही कमाई

अगर एक साल बंद रहा पाकिस्तानी एयरस्पेस, तो Air India को होगा 5000 करोड़ का नुकसान… टेंशन में एयरलाइन
