निखिल कामथ के परिवार में कौन, मां-बाप क्या करते हैं काम, 5000 ने कैसे बदली किस्मत
निखिल कामथ, जीरोधा के सह-संस्थापक और भारत के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं. उनके पिता बैंक कर्मचारी रहे हैं, जबकि मां रेवती कामथ ने महज 5000 रुपये के कर्ज से फूलों के बिजनेस की शुरुआत कर एक सफल इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खड़ी की. निखिल ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर 2010 में जीरोधा की स्थापना की, और आज यह भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्मों में से एक है.

Nikhil Kamath Family: निखिल कामथ उन लोगों में शामिल हैं जिनको परिचय की जरूरत नहीं है. कामथ जीरोधा के संस्थापक हैं और भारत के सबसे युवा अरबपतियों में गिने जाते हैं. उनकी यात्रा लोगों को बेहद प्रेरित करती है, लोग उनसे सीखने और आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं. हालांकि, इस यात्रा में उनके परिवार का भी अहम योगदान रहा है. यहां तक पहुंचने में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया है. बिजनेस की समझ और सोच उन्होंने अपने परिवार से ही सीखी है. उनकी मां भी एक सफल बिजनेसवुमन रही हैं. तो चलिए जानते हैं कि उनके परिवार के सदस्य क्या करते हैं.
पिता करते थे बैंक में काम
निखिल कामथ के पिता, एन. कृष्णमूर्ति, केनरा बैंक में कार्यरत थे. उन्हें शतरंज का खास शौक है. एक बार कामथ ने बताया था कि उनके पिता ने कहा था, “शतरंज खेलने से दिमाग तेज होता है.” उनका मानना था कि यह खेल मानसिक विकास में सहायक होता है.
5000 रुपये के कर्ज से मां ने शुरू किया पहला बिजनेस
निखिल कामथ की मां, रेवती कामथ, ने बिजनेस की दुनिया में कदम बेहद साधारण तरीके से रखा. अक्सर राघुराम कामथ (उनके पति) बैंक की नौकरी से लौटते वक्त उनके लिए फूल लाया करते थे. यही एक बड़ी वजह रही जिससे रेवती कामथ की फूलों में रुचि बढ़ती गई. उन्होंने अपने जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला किया और विप्रो में डेमो देने के लिए अपने एक दोस्त से 5000 रुपये उधार लिए.
उनकी डेमो विप्रो की टीम को पसंद आई और उन्हें 50,000 रुपये का प्रोजेक्ट मिला. रेवती कामथ ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ एक मजबूत नींव रखी, जो जल्दी ही एक सफल बिजनेस में तब्दील हो गई. उन्होंने जयनगर में 500 रुपये महीने के किराए पर एक दुकान ली और फूलों का व्यवसाय शुरू किया. शुरुआत में बिक्री थोड़ी धीमी रही, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे इसका विस्तार किया.
रेवती ने HP जैसी कंपनियों से संपर्क साधा और शादियों एवं कॉर्पोरेट इवेंट्स में अपनी सर्विस का विस्तार किया. इस विकास ने उनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी “कैलिक्स” की स्थापना की, जिसके ज़रिए उन्होंने लीला पैलेस और विंडसर मैनर जैसे स्थानों पर MICO, Bosch और HP के लिए बड़े इवेंट्स का संचालन किया.
यह भी पढ़ें: 95000 की कीमत से हैं परेशान, 56000 रुपए में मिलेगा ये सोना, अक्षय तृतीया पर काम आएगी प्लानिंग
भाई के साथ की जीरोधा की शुरुआत
निखिल कामथ ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ 2010 में ब्रोकरेज कंपनी जीरोधा की स्थापना की थी. उनका जन्म कर्नाटक में 5 सितंबर 1986 को हुआ था. निखिल ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और सिर्फ 17 वर्ष की उम्र में कॉल सेंटर में नौकरी की. यहीं से उन्होंने स्टॉक ट्रेडिंग की शुरुआत की और फिर आया साल 2010, जब उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर जीरोधा की नींव रखी.
Latest Stories

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले 1600 रुपये सस्ता हुआ सोना, MCX पर लुढ़के भाव, चांदी की भी चमक फीकी

कायर हैं आतंकी, कश्मीरियों की खुशहाली और कमाई पर नजर; 2 करोड़ पर्यटक और ग्रोथ नहीं आई रास

मिनी स्विट्जरलैंड है पहलगाम, दुनिया को देता है पश्मीना शॉल, 2100 मीटर की ऊंचाई पर बसा यह स्वर्ग
