आप के परदादा-दादी की 190 रुपये की समझदारी, आज बन जाते 14,40,000; सौ साल पहले इतने में मिलता था सोना

1925 में 10 ग्राम सोने की कीमत केवल करीब 19 रुपये थी. अगर परदादा-दादी ने 100 ग्राम सोना खरीदा और संभाल कर रखा होता, तो 1970 तक इसकी कीमत 5,000 रुपये, 1990 में 30,000 रुपये और 2024 में 14,40,000 रुपये तक पहुंच गई होती. यह दिखाता है कि पुराने समय का छोटा निवेश आज बड़ी संपत्ति बन सकता है.

1925 में 10 ग्राम सोने की कीमत केवल करीब 19 रुपये थी. Image Credit: money9live

Gold Price Comparison: कल्पना कीजिए कि आपके परदादा-दादी ने आज से करीब 100 साल पहले यानी 1925 में थोड़ा सा सोना खरीदा होता और अगर आपने आज तक उसे बचा के रखा होता तो आप बिना कुछ किए लखपति होते. उस समय सोना सिर्फ गहना नहीं बल्कि बचत का साधन भी था. तब किसी को अंदाजा नहीं था कि यही सोना आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ी संपत्ति बन जाएगा. आज जब 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 144000 रुपये प्रति 10 ग्राम है तब यह सवाल और भी दिलचस्प हो जाता है कि पुरानी पीढ़ी का छोटा सा फैसला आज कितना बड़ा फायदा दे सकता था.

1925 का दौर जब सोना बेहद सस्ता था

साल 1925 में 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 19 रुपये थी. उस समय यह रकम भी आम आदमी के लिए कम नहीं थी. लेकिन फिर भी लोग शादी या मुश्किल समय के लिए सोना खरीदते थे. अगर दादा जी ने उस समय सिर्फ 100 ग्राम सोना खरीदा होता तो उसकी कीमत करीब 190 रुपये बैठती. यह उस दौर की कुछ महीनों की बचत के बराबर थी.

1940 और 1950 का दशक धीरे बढ़ता सोना

1940 के आसपास सोने की कीमत बढ़कर लगभग 36 से 50 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. देश आजादी के दौर से गुजर रहा था. 1950 तक आते- आते सोना करीब 100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अगर दादा जी का सौ ग्राम सोना तब तक संभाल कर रखा गया होता तो उसकी कीमत 100 रुपये के आसपास पहुंच चुकी होती.

1970 का दशक जब सोने ने रफ्तार पकड़ी

1970 के दशक में सोने की कीमत में तेजी साफ दिखने लगी. 1970 में दस ग्राम सोना करीब 184 रुपये का था. 1975 तक यह बढ़कर करीब 540 रुपये हो गया. इसी दशक में लोगों को एहसास हुआ कि सोना सिर्फ बचत नहीं बल्कि मजबूत निवेश भी है. दादा जी का वही 100 ग्राम सोना अब करीब 5 हजार रुपये का हो चुका था.

1980 और 1990 का दशक नई ऊंचाई

1980 में पहली बार सोने ने हजार रुपये का आंकड़ा पार किया. तब 10 ग्राम सोना करीब 1300 रुपये का था. 1990 में यह बढ़कर 3200 रुपये के आसपास पहुंच गया. अगर परिवार ने सोना नहीं बेचा तो उसकी कीमत अब करीब तीस हजार रुपये हो चुकी थी. यह रकम उस समय एक छोटी संपत्ति मानी जाती थी.

YearPrice (₹)YearPrice (₹)YearPrice (₹)YearPrice (₹)YearPrice (₹)
192518.75194562.00196571.7519852,13020057,000
192618.43194683.87196683.7519862,14020068,570
192718.37194788.621967102.5019872,570200710,800
192818.37194895.871968162.0019883,130200812,500
192918.43194994.171969176.0019893,140200914,500
193018.05195099.181970184.5019903,200201018,500
193118.18195198.051971193.0019913,466201126,400
193223.06195276.811972202.0019924,334201231,050
193324.05195373.061973278.5019934,140201329,600
193428.81195477.751974506.0019944,598201428,006
193530.81195579.181975540.0019954,680201526,343
193629.81195690.811976432.0019965,160201628,623
193730.18195790.621977486.0019974,725201729,667
193829.93195895.381978685.0019984,045201831,438
193931.741959102.561979937.0019994,234201935,220
194036.041960111.8719801,33020004,400202048,651
194137.431961119.3519811,67020014,300202148,720
194244.051962119.7519821,64520024,990202252,670
194351.05196397.0019831,80020035,600202365,330
194452.93196463.2519841,97020045,850202477,913

2000 के बाद सोना बना असली ताकत

2000 में 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 4400 रुपये थी. इसके बाद महंगाई और वैश्विक संकटों ने सोने को और चमकाया. 2010 में सोना 18000 रुपये के पार पहुंच गया. 2020 के बाद इसमें तेज उछाल आया और 2024 में 1o ग्राम सोना करीब 70 हजार रुपये तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- 8 महीने के हाई पर पहुंची थोक मंहगाई दर, दिसंबर में बढ़कर 0.83% पर पहुंची, ये रहीं तेजी की वजह

आज सोना कितने का होता

अगर 1925 में खरीदा गया 100 ग्राम सोना आज तक संभाल कर रखा जाता तो उसकी कीमत आज करीब 1440000 से ज्यादा होती. यह सिर्फ 100 ग्राम की कहानी है. अगर मात्रा ज्यादा होती तो संपत्ति का आंकड़ा और बड़ा होता.