फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024: रिलायंस बना दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावशाली ब्रांड, एप्पल-नाइकी को छोड़ा पीछे
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024 में जबरदस्त छलांग लगाते हुए दुनिया में दूसरा स्थान हासिल किया है. कंपनी ने एप्पल, नाइकी, डिजनी और नेटफ्लिक्स जैसे दिग्गज ब्रांडों को पीछे छोड़ दिया. रिपोर्ट के अनुसार, सफल ब्रांड वे हैं जो बदलते बाजार, उपभोक्ता अपेक्षाओं और तकनीकी विकास के अनुरूप खुद को ढालने में सक्षम होते हैं.

FutureBrand Index: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024 में जबरदस्त छलांग लगाते हुए दुनिया में दूसरा स्थान हासिल किया है. कंपनी ने 11 पायदानों की छलांग लगाई और पिछले साल के 13वें स्थान से सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई. इस रैंकिंग में रिलायंस ने एप्पल, नाइकी, वॉल्ट डिजनी, नेटफ्लिक्स, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल और टोयोटा जैसे दिग्गज ब्रांडों को पीछे छोड़ दिया है. सैमसंग इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है.
कैसे तय होती है रैंकिंग?
फ्यूचरब्रांड इंडेक्स दुनिया की 100 टॉप कंपनियों की रैंकिंग करता है, जिसमें पारंपरिक वित्तीय प्रदर्शन के बजाय ब्रांड की वैश्विक छवि और रणनीतिक विकास पर ध्यान दिया जाता है. यह रैंकिंग दुनियाभर के प्रोफेशनल्स की राय के आधार पर तय की जाती है.
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य के सफल ब्रांड वे हैं, जो कंज्यूमर की बदलती पसंद, टेक्नोलॉजी और बाजार की स्थिति को समझकर अपने को लगातार विकसित करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सफल ब्रांड अपनी पहचान को बनाए रखते हुए समय के साथ खुद को ढालने में सक्षम होते हैं, जिससे उनकी निरंतर सफलता सुनिश्चित होती है.
रिलायंस की सफलता क्यों अहम?
रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की पहली कंपनी बन गई है जिसने फ्यूचरब्रांड इंडेक्स में इतनी ऊंची रैंकिंग हासिल की है. इस उपलब्धि के साथ, कंपनी ने एप्पल और नाइकी जैसे दिग्गज वैश्विक ब्रांडों को पीछे छोड़ दिया है. यह सफलता न केवल रिलायंस की मजबूत बाजार पकड़ को दर्शाती है, बल्कि उसके रणनीतिक विकास और इनोवेशन की क्षमता को भी साबित करती है.

ये भी पढ़ें- बैंक डूबा तो कहां मिलेगा ज्यादा पैसा, जानें प्राइवेट-सरकारी-पेमेंट-कोऑपरेटिव में कौन है सबसे सेफ
टॉप 5 ब्रांड्स – फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024
फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024 की ग्लोबल रैंकिंग में सैमसंग पहले स्थान पर काबिज है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़ी छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया है. इस रैंकिंग में एप्पल तीसरे, नाइकी चौथे और वॉल्ट डिजनी पांचवें स्थान पर रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज की यह उपलब्धि वैश्विक स्तर पर उसकी बढ़ती साख और प्रभाव को दिखाती है.
Latest Stories

Akshaya Tritiya: तनिष्क से कल्याण तक टॉप ज्वेलर्स के यहां कितना है 24K सोने का भाव, कहां मिलेगा सस्ता, करें चेक

अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से केसर की कीमतों में लगी आग, 5 लाख रुपये प्रति किलो पहुंचे भाव

मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, जानें- अब कितने रुपये में मिलेगा एक लीटर
